राष्ट्रीय: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 41 आईएएस अधिकारियों का तबादला

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 41 आईएएस अधिकारियों का तबादला
छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 41 अधिकारियों का तबादला किया है। इस व्यापक फेरबदल में राज्य के कई जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। वहीं, कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपकर प्रमुख विभागों में पदस्थ किया गया है।

रायपुर, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 41 अधिकारियों का तबादला किया है। इस व्यापक फेरबदल में राज्य के कई जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। वहीं, कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपकर प्रमुख विभागों में पदस्थ किया गया है।

इस फेरबदल के तहत भूरे सर्वेश्वर नरेंद्र को राजनांदगांव का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है, जबकि जन्मेजय महोबे को जांजगीर-चांपा जिले की कमान सौंपी गई है। दिव्या उमेश मिश्रा को बालोद का कलेक्टर बनाया गया है। वहीं, संजय अग्रवाल को बिलासपुर जिले की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा, इंद्रजीत सिंह चंद्रावल को खैरागढ़, कुंदन कुमार को मुंगेली और नूपुर राशि पन्ना को कोंडागांव का कलेक्टर नियुक्त किया गया है। संजय कन्नौजे को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है।

भगवान सिंह उइके को गरियाबंद और कुणाल दुदावत को दंतेवाड़ा जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, रजत बंसल को खनिज विकास निगम, विशेष सचिव, सुशासन एवं अभिसरण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

इसके साथ ही विशेष सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तारन प्रकाश सिन्हा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक आयुक्त, मनरेगा के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

अजय कुमार अग्रवाल को बीज एवं कृषि विकास निगम के पद पर पदस्थ किया गया है। सरकार ने बताया कि राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित किया गया है।

सरकार के इस निर्णय को प्रशासनिक कार्यों की दक्षता और विकास कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से उठाया गया कदम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह तबादला राज्य में सुशासन और प्रशासनिक स्थिरता सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 April 2025 10:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story