एसटी बस हिंगना थाने में घुसी, गेट टूटा

ST bus entered Hingna police station, gate broken
एसटी बस हिंगना थाने में घुसी, गेट टूटा
बस चालक पर मामला दर्ज एसटी बस हिंगना थाने में घुसी, गेट टूटा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  हिंगना  टर्न लेते समय एसटी बस हिंगना थाने में घुसने से थाने का गेट टूट गया। बस के ऊपर लगा कैरियर थाने के गेट में फंसने से गेट के दोनों आेर के  सीमेंट के पिलर उखड़ गए। घटना के बाद देर रात हिंगना पुलिस ने बस चालक पर मामला दर्ज किया। 
बस चालक नया था
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को हिंगना में साप्ताहिक बाजार लगता है। शाम करीब 4 बजे एसटी बस (एम.एच.-40-एन.-8150) का चालक ने थाने के भीतर बस ले-जाकर टर्न करने का प्रयास किया। इस दौरान बस के उपर लगा कैरियर थाने के प्रवेश द्वार के गेट में फंस गया, जिससे बस के कांच भी फूट गए और थाने का गेट भी टूट गया। घटना के बाद हिंगना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देर रात बस चालक मानकर पर मामला दर्ज किया।  मानकर नया बस चालक बताया जा रहा है। सोमवार को साप्ताहिक बाजार होने के बाद भी उस इलाके में नए बस चालक को भेजने पर नागरिकों में काफी रोष देखा गया। 
 

Created On :   28 Feb 2023 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story