अपराध: पंजाब के मोगा में नशा तस्कर गिरफ्तार, चार करोड़ का माल बरामद

पंजाब के मोगा में नशा तस्कर गिरफ्तार, चार करोड़ का माल बरामद
पंजाब के मोगा में पुलिस ने ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान के तहत रविवार को नशीली दवाइयों की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की, जिसकी कीमत चार करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है।

मोगा, 20 अप्रैल (आईएनएस)। पंजाब के मोगा में पुलिस ने ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान के तहत रविवार को नशीली दवाइयों की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की, जिसकी कीमत चार करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है।

इस मामले में भीमनगर, मोगा निवासी विक्की उर्फ विजय अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी अजय गांधी के नेतृत्व में पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी विक्की कार से नशीली दवाइयों की सप्लाई करने जा रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाकाबंदी की और एक संदिग्ध कार को रोका। तलाशी के दौरान कार से कुछ मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद हुईं।

आगे की पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसके पास एक गोदाम है, जहां भारी मात्रा में अवैध दवाइयां रखी गई हैं। पुलिस ने छापेमारी कर उस गोदाम से बड़ी मात्रा में नशीली गोलियां और लिक्विड मेडिकेशन जब्त किए। प्रारंभिक आकलन के अनुसार, बरामद दवाइयों की कुल कीमत चार करोड़ रुपए से अधिक है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी कोई वैध ड्रग लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। फिलहाल पुलिस ने विक्की को गिरफ्तार कर लिया है और उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी नशीली दवाएं कहां से लाता था और किन-किन इलाकों में सप्लाई करता था।

एसएसपी अजय गांधी ने कहा, “यह कार्रवाई मोगा पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हम नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करेंगे और इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचेंगे।”

उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार समाज को नशा मुक्त बनाने में जुटी हुई है। भगवंत मान की सरकार ने नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम चलाई है। पुलिस ने अब तक कई नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके घर भी तोड़े गए हैं, ताकि आगे से कोई भी तस्कर ऐसा न कर सके।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 April 2025 9:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story