राष्ट्रीय: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने बदली किशोर रजक के परिवार की जिंदगी, पीएम मोदी का जताया आभार

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने बदली किशोर रजक के परिवार की जिंदगी, पीएम मोदी का जताया आभार
आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से गरीब परिवारों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। बिहार के मुजफ्फरपुर में रहने वाले किशोर रजक के परिवार के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना वरदान साबित हुई। इस योजना से मिले गैस सिलेंडर की वजह से उनके परिवार को धुएं से छुटकारा मिला है, जिसके लिए उन्होंने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है।

मुजफ्फरपुर, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से गरीब परिवारों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। बिहार के मुजफ्फरपुर में रहने वाले किशोर रजक के परिवार के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना वरदान साबित हुई। इस योजना से मिले गैस सिलेंडर की वजह से उनके परिवार को धुएं से छुटकारा मिला है, जिसके लिए उन्होंने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है।

दरअसल, मुजफ्फरपुर के बहलखाना मोहल्ले में रहने वाले किशोर रजक की माता बुधनी देवी को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर और चूल्हा मिला, जिससे उनके परिवार में खुशहाली आई। बुधनी देवी पहले लकड़ी जलाकर खाना बनाती थीं। लेक‍िन, पीएम मोदी द्वारा जब उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई तो उनके परिवार ने इसका लाभ उठाया और उन्हें धुएं से छुटकारा मिल पाया।

बुधनी देवी के बेटे किशोर रजक ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि पहले उनके घर में लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनता था, जिसमें काफी समय लग जाता था। मगर, बाद में मेरी मां को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ मिला और इसका लाभ लेने के लिए एक भी रुपये का खर्च नहीं आया।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत हमारे परिवार को गैस सिलेंडर और एक चूल्हा मिला, जिसकी मदद से समय पर खाना बनने लगा। पहले जब लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाते थे, तब घर में धुआं हो जाता था और आंखों में जलन की समस्या का भी सामना करना पड़ता था। साथ ही घर में आग लग जाने का डर भी बना रहता था।

किशोर रजक ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं, जिनकी वजह से हम जैसे गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना का लाभ मिल पाया। मैं चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने रहें, ताकि गरीबों को ऐसी योजनाओं का लाभ मिल सके।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 April 2025 9:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story