मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गोधन न्याय योजना के हितग्राही के पुत्र ने की मुलाकात

Son of beneficiary of Godhan Nyaya Yojana met Chief Minister Bhupesh Baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गोधन न्याय योजना के हितग्राही के पुत्र ने की मुलाकात
छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गोधन न्याय योजना के हितग्राही के पुत्र ने की मुलाकात

डिजिटल डेस्क, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मेडिकल कॉलेज के छात्र आलोक सिंह से कहा कि अच्छी पढ़ाई करो और डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करो। आलोक ने मुख्यमंत्री से आज विधानसभा में मुलाकात की। आलोक सिंह गोधन न्याय योजना के हितग्राही मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के निवासी संतोष सिंह के सुपुत्र हैं। मुख्यमंत्री ने आलोक को मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई के लिए एक लाख रूपए की सहायता राशि देने की तत्काल स्वीकृति दी। बघेल ने आलोक को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर विधायक विनय जायसवाल उपस्थित थे। संतोष पशुपालक हैं। उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर बेचकर 3 लाख 25 हजार प्राप्त किए थे, जिससे अपने पुत्र आलोक को राजस्थान के कोटा में नीट परीक्षा की कोचिंग कराई थी। वहां से उपयुक्त मार्गदर्शन के पश्चात उनके सुपुत्र ने मेडिकल कॉलेज प्रवेश परीक्षा ’नीट’ उत्तीर्ण कर ली और वे आज कांकेर के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। 

Created On :   4 Jan 2023 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story