कानून: 'न्यायिक प्रक्रिया में नहीं आने देंगे कोई बाधा', तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर नई दिल्ली बार एसोसिएशन

न्यायिक प्रक्रिया में नहीं आने देंगे कोई बाधा, तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर नई दिल्ली बार एसोसिएशन
मुंबई 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने पर नई दिल्ली बार एसोसिएशन की प्रतिक्रिया सामने आई। एसोसिएशन ने न्यायिक प्रक्रिया में अवरोध न होने देने का संकल्प लिया है।

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। मुंबई 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने पर नई दिल्ली बार एसोसिएशन की प्रतिक्रिया सामने आई। एसोसिएशन ने न्यायिक प्रक्रिया में अवरोध न होने देने का संकल्प लिया है।

नई दिल्ली बार एसोसिएशन ने गुरुवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा, "हमारा बार एसोसिएशन यह सुनिश्चित करेगा कि परिसर में कानून और व्यवस्था में कोई व्यवधान न हो या न्यायिक कार्यवाही में कोई व्यवधान न हो। चूंकि हम मामले की गंभीरता और गंभीरता के प्रति सतर्क हैं।"

एसोसिएशन ने आगे कहा कि यह मुद्दा सीधे हमारे देश की अखंडता से जुड़ा हुआ है, इसलिए नई दिल्ली बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के रूप में हमारी कार्यकारी समिति हमारे देश के कानून का पालन करते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

बता दें कि 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को लंबी कानूनी और कूटनीतिक कोशिशों के बाद भारत लाया जा सका है। अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने भारत में प्रत्यर्पण पर रोक लगाने के उसके आवेदन को खारिज कर दिया था, जिसके बाद उसे लाने का रास्ता साफ हो गया। तहव्वुर मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है।

राणा पर कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं, जिनमें आपराधिक साजिश, भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ना, हत्या, जालसाजी और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम शामिल हैं। हालांकि, मुंबई पुलिस को अभी तक उसके शहर में स्थानांतरण के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

उल्लेखनीय है कि साल 2008 में 26 नवंबर की रात को 10 आतंकवादियों ने मुंबई में कई स्थानों पर एक साथ हमला किया था। 26/11 हमले में 164 लोग मारे गए और 300 से ज्यादा घायल हुए। आतंकवादियों ने भारतीयों और अन्य देशों के नागरिकों की हत्या की। मृतकों में इजरायल के चार नागरिक भी शामिल थे।

नौ आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया जबकि एक अजमल कसाब जिंदा पकड़ा गया, जिसे बाद में फांसी की सजा हुई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 April 2025 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story