सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मांगों के लिए शुरू किया बेमियादी ठिया आंदोलन 

Social workers started indefinite movement for demands
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मांगों के लिए शुरू किया बेमियादी ठिया आंदोलन 
गड़चिरोली सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मांगों के लिए शुरू किया बेमियादी ठिया आंदोलन 

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । जिले की भामरागढ़, अहेरी और मुलचेरा तहसील में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत किए गए कार्यों की जांच कर दोषी अधिकारियों को सरकारी सेवा से बर्खास्त करने की मांग को लेकर यहां के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष ठिया आंदोलन शुरू किया है। ज्ञापन में सामाजिक कार्यकर्ता योगाजी कुडवे ने बताया कि, मनरेगा के तहत भामरागढ़, अहेरी और मुलचेरा तहसील में किए गए विभिन्न कार्यों की जांच करने की मांग के बाद जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुमार आशीर्वाद ने 6 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था। जांच रिपोर्ट के अनुसार तीनों तहसील के संबंधित अधिकारी दोषी पाए गए। नियम के अनुसार दोषी पाए गए  अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करना आवश्यक था, लेकिन अब तक संबंधितों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो पायी है। इसी कारण  तत्काल कार्रवाई करने की मांग को लेकर ठिया आंदोलन शुरू किया गया है।  कार्रवाई होने तक आंदोलन समाप्त नहीं करने का निर्णय आंदोलनकर्ताओं ने लिया है। अांदोलन में सामाजिक कार्यकर्ता योगाजी कुडवे, नीलकंठ संदोकर, धनंजय डोईजड, रवींद्र सेलोटे, विलास भानारकर, मुनेश लडके, दीपक चिंचोलकर, सचिन म्हशाखेत्री, आकाश मट्टामी आदि ने हिस्सा लिया है। 


 

Created On :   28 March 2023 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story