स्मार्ट आईपीएस को कम उम्र में मिली बड़ी अहम और नई जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर हो रहे हैं चर्चे

Smart IPS got great importance and new responsibility at a young age, discussions are happening on social media
स्मार्ट आईपीएस को कम उम्र में मिली बड़ी अहम और नई जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर हो रहे हैं चर्चे
यंगेस्ट ऑफिसर स्मार्ट आईपीएस को कम उम्र में मिली बड़ी अहम और नई जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर हो रहे हैं चर्चे
हाईलाइट
  • सबसे कम उम्र में बने आईपीएस

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी सचिन अतुलकर राज्य की राजधानी के नए एसीपी होंगे।  शिवराज सरकार ने राज्य के 24 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहने वाले IPS अधिकारी सचिन अतुलकर का नाम भी है। इसे लेकर मंगलवार की रात सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी हो गई है। सचिन अतुलकर का नाम सबसे कम उम्र में आईपीएस बनने का रिकॉर्ड है। अब वह पूरे देश के सबसे कम उम्र के एसीपी (डीआईजी) बन गए हैं। पुलिसिंग के साथ-साथ सचिन अतुलकर फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। बॉडी ऐसी है कि अच्छे-अच्छे बॉलिवुड स्टार इनके सामने फेल हो जाते हैं।  

                                           

 

यूथ आइकॉन अफसर

सचिन अतुलकर फिटनेस के मामले में पुलिस डिपार्टमेंट के अफसर-कर्मचारियों के आइकॉन हैं। उन्होंने अपनी ज्वाइनिंग के बाद से ही युवाओं बीच काफी लोकप्रियता हासिल कर ली थी। अतुलकर अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं, यही वजह है कि उनका अंदाज किसी फिल्मी स्टार की तरह नज़र आता है। इनके बारे में बताया जाता है कि वह आम लोगों की बातों को बड़ी शालीनता से सुनते हैं और उनका जल्द से जल्द निराकरण भी करते हैं। अभी तक लोग फिल्मों में पुलिस की वर्दी में किसी स्टार को देखकर खुश होते थे। लेकिन जब मस्कुलर बॉडी  वाले IPS सचिन अतुलकर को देखते हैं जिनके आगे अच्छे अच्छे बॉलीवुड स्टार भी फैल नजर आते हैं। सचिन अतुलकर को पुलिसिंग के अलावा स्पोर्ट्स और बॉडी बिल्डिंग का खासा शौक है। फिटनेस की तस्वीरें वह सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते रहते हैं। सचिन जहां भी जाते हैं, वहां उनके साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ सी लग जाती है।

इंस्ट्राग्राम पर लाखों फॉलोअर

इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं। हर तस्वीर पर लाखों में लाइक्स मिलते हैं। वैलेंटाइन डे आते ही इस आईपीएस ऑफिसर के सोशल मीडिया अकाउंट पर लड़कियों के मैसेज की झड़ी लग जाती थी। कोई इन्हें सिंघम तो कोई सिंबा के नाम से पुकारता है। सचिन अतुलकर की अभी शादी नहीं हुई। उनके प्रति लड़कियों में दिवानगी ऐसी है कि घर छोड़ भाग आती हैं। 2018 में पंजाब की एक लड़की उज्जैन स्थित इनके ऑफिस में शादी के लिए पहुंच गई थी। इस दौरान खूब बवाल हुआ था। उसके बाद उसे समझाकर घर भेजा गया था। सचिन अतुलकर ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कमेंट ऑप्शन बंद कर रखा है। तस्वीर पोस्ट करने के बाद उन्हें शादी के प्रस्ताव आने लगते हैं। कमेंट्स बॉक्स में इसी तरह के ज्यादा कमेंट्स होते थे। वैलेंटाइन वीक में तो ऐसे प्रस्तावों की बाढ़ आ जाती थी। 

टीवी शो बिग बॉस से मिल चुका है ऑफर

आईपीएस सचिन अतुलकर सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। उनके साथ सेल्फी के लिए युवाओं में होड़ मची रहती है। अतुलकर को 2 बार बिग बॉस से भी ऑफर मिल चुका है। लेकिन काम की वजह से उन्होंने कभी बिग बॉस के ऑफर को स्वीकार नहीं किया।

खेल में भी अव्वल

आपको बता दें सचिन अतुलकर 1999 में राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल चुके हैं।  साल 2010  में  उन्हें घुड़सवारी के राष्ट्रीय स्तर पर शो-जंपिंग में गोल्ड मेडल मिला था।  2018 में आयोजित IPS मीट के समय सचिन अतुलकर बाहुबली बनकर सामने आए थे। 

IPS को मिल चुका यंगेस्ट ऑफिसर का खिताब

आपको बता दें  भोपाल में जन्मे सचिन अतुलकर ने जब यूपीएससी की परीक्षा पास की तब वे अपने बैच के सबसे छोटे आईपीएस थे। उस समय उनकी उम्र 23 साल की थी।  ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्हें यंगेस्ट ऑफिसर का खिताब मिला।  बुधवार से सचिन अतुलकर नई कमान संभाल लेंगे।

Created On :   29 Dec 2021 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story