गणवेश निर्माण कर स्वरोजगार की राह पर आत्मनिर्भर महिलायें
पवई नि.प्र.। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण गरीब महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में सहयोग प्रदान करना है। इसी क्रम में पवई ब्लॉक अंतर्गत संचालित स्व सहायता समूहों को शासकीय स्कूलों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को गणवेश उपलब्ध कराने का कार्य शासन द्वारा दिया गया है। ग्राम मोहन्द्रा में गणवेश सिलाई केंद्र का उद्घाटन विधायक प्रहलाद लोधी द्वारा किया गया। सीईओ जिला पंचायत पन्ना संघ प्रिय एवं जिला परियोजना प्रबंधक अशोक चतुर्वेदी केद्वारा समय सीमा में गणवेश उपलब्ध कराने हेतु स्व सहायता समूहों को निर्देशित किया गया है। मिशन अमले को सतत निगरानी एवं पारदर्शिता बनाये रखने के लिए कडे निर्देश दिए गए है। सम्पूर्ण जिले में स्व सहायता समूहों द्वारा गणवेश उपलब्ध कराया जाना है। मोहन्द्रा सिलाई सेंटर पूरे जिले में सबसे पहले सिलाई कार्य प्रारम्भ करने वाला केंद्र है। उद्घाटन कार्यक्रम में ओम प्रकाश सोनी जिला प्रबंधक पन्ना, सरपंच ग्राम पंचायत मोहन्द्रा अरुण चौरसिया, प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल मोहन्द्रा, वरिष्ठ ग्रामीणजन एवं स्व सहायता समूह की महिलायें उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में दिनकर गर्ग ब्लॉक मैनेजर, आजीविका मिशन प्रदीप अवधिया सहायक ब्लॉक मैनेजर, संध्या मिश्रा सहायक ब्लॉक मैनेजर, अखिलेश लोधी क्षेत्रीय समन्वयक भूरे सिंह क्षेत्रीय समन्वयक, मोहन्द्रा सीएलएफ के समस्त बुककीपर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Created On :   28 Jan 2023 4:02 PM IST