- Home
- /
- कक्षा एक से पांच तक स्कूल तीन जनवरी...
कक्षा एक से पांच तक स्कूल तीन जनवरी से खुलेंगे
डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। ओड़िशा के स्कूलों में पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति के साथ शिक्षण कार्य तीन जनवरी से शुरू हो जाएगा। स्कूल और सामूहिक शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
श्री दास ने पत्रकारों से कहा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देशानुसार हम 27000 स्कूलों में एक से पांच तक की कक्षाओं को छात्रों की उपस्थिति के साथ तीन जनवरी से शुरू करने जा रहे हैं और अन्य कक्षाओं में पढा़ई की शुरूआत दस जनवरी से होगी।
उन्होंने बताया कि कक्षा दस के छात्रों का सारांशित मूल्यांकन नौ जनवरी तक जारी रहेगा और ऐसे स्कूलों में प्राइमरी कक्षाएं 10 जनवरी से शुरू होंगी।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में आकर पढ़ाई करने की छात्रों की ओर से सहमति व्यक्त करने के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है। इसके लिए कोरोना से बचाव संबंधी मानक संचालन प्रक्रिया का पूरा पालन किया जाएगा ।
स्कूलों में ऑन लाइन कक्षाओं का संचालन पहले की तरह जारी रहेगा और छात्र अपने अभिभावकों की सहमति से स्कूल में आकर ऑफ लाइन कक्षाओं में हिस्सा ले सकते हैं। लेकिन इस दौरान स्कूलों में छात्रों को पका भोजन प्रदान करने के बजाए शुष्क राशन दिया जाएगा।
गौरतलब है कि राज्य में कक्षा छह से कक्षा आठ तक ऑफ लाइन पढ़ाई पहले ही शुरू की जा चुकी है।
(आईएएनएस)
Created On :   28 Dec 2021 10:00 PM IST