आईपीएल 2025: चंडीगढ़ में विराट कोहली के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब, पंजाब-आरसीबी मुकाबले से पहले फैंस में जबरदस्त जोश

न्यू चंडीगढ़, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 37वें मुकाबले में रविवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने जा रही है। यह मुकाबला चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। मैच से पहले ही स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह देखने लायक है। हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शक अपनी पसंदीदा टीमों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं, लेकिन विराट कोहली के लिए उमड़ी भीड़ ने माहौल को खास बना दिया है।
विराट कोहली के प्रशंसकों की दीवानगी का आलम यह है कि लुधियाना, रोहतक और आसपास के इलाकों से लोग सिर्फ उन्हें लाइव देखने के लिए पहुंचे हैं। कई लोग विराट की आरसीबी जर्सी पहनकर स्टेडियम पहुंचे हैं। हर आयु वर्ग के लोग विराट को सपोर्ट करते नजर आए, चाहे वे बच्चे हों, युवा या महिलाएं। सभी को उम्मीद है कि विराट आज शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाएंगे।
लुधियाना से आए 12 साल के शरद ने कहा, "मैं भुवनेश्वर कुमार और विराट कोहली को सपोर्ट करने आया हूं। हमें पूरा विश्वास है कि आज आरसीबी ही जीतेगी।"
लुधियाना के ही पार्थिव ने कहा, "हम सब यहां सिर्फ विराट को चीयर करने आए हैं, हम चाहते हैं कि उनका बल्ला चले और टीम जीते।"
हालांकि पंजाब किंग्स के समर्थक भी पीछे नहीं हैं। लुधियाना के हर्ष ने कहा, "हम सब पंजाबी हैं, हमारी टीम पंजाब किंग्स है। यहां भले ही विराट के फैंस ज्यादा दिख रहे हों, लेकिन हम अपनी टीम को सपोर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।"
हरियाणा के रोहतक से आए विकास सैनी और विवेक सैनी ने आरसीबी की जर्सी पहन रखी थी। विकास ने कहा, "हमने ये जर्सी सिर्फ इसलिए पहनी है कि विराट कोहली हमें देखें। हम मानते हैं कि आईपीएल 2025 का फाइनल पंजाब और आरसीबी के बीच ही होगा।" विवेक ने जोड़ा, "हम विराट के बड़े फैन हैं और चाहते हैं कि वह शतक लगाएं। यह हमारे लिए किसी सपने जैसा है।"
रोहतक से ही आई 11 साल की भव्या ने कहा, "यह पहली बार है कि मैं कोई लाइव मैच देखने जा रही हूं। उत्साह सातवें आसमान पर है और हम सब विराट को चीयर करने के लिए यहां हैं।" एक अन्य आरसीबी समर्थक ज्योति ने कहा, "विराट कोहली की पूरी दुनिया में दीवानगी है और हम भी उन्हीं में से हैं। उम्मीद है वह शानदार पारी खेलेंगे।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 April 2025 2:41 PM IST