सलेहा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से जप्त की ५७ लीटर अवैध शराब 

Saleha police seized 57 liters of illicit liquor from the possession of the accused
सलेहा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से जप्त की ५७ लीटर अवैध शराब 
सलेहा सलेहा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से जप्त की ५७ लीटर अवैध शराब 

डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। जिले के कस्बाई सहित ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब का कारोबार दिन पर दिन लगातार बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा आए दिन कार्यवाही की जा रही हैं इसके बावजूद भी ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब का व्यापार जोरों से फलफूल रहा है। ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा थाना क्षेत्रों में अवैध शराब, जुआ, सट्टा के व्यापार को बंद कराने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके तहत थाना प्रभारी अभिषेक पाण्डेय द्वारा टीम गठित कर दिनांक 14 अप्रेल को मुखबिर द्वारा बताए ग्राम मंगरैला खुर्द में नंदकिशोर प्रजापति पिता सिद्दी प्रजापति उम्र 45 वर्ष को अवैध शराब विक्रय करते हुए पाया गया।

आरोपी नन्दकिशोर प्रजापति के ग्राम मगरैला स्थित घर की तलाशी ली गई जिसमें दुकान वाले पोंर के कमरा में 07 पेटी शराब रखी पायी गई जिनको खोलकर देखा जिसमें से 06 पेटियों मे 50-50 क्वार्टर प्रिंस देशी मदिरा लेमन प्लेन शराब की 180 एमएल की सीलबन्द क्वार्टर तथा एक कार्टून में 20 क्वार्टर प्रिंस देशी मदिरा के सीलबन्द पाई गई। कुल शराब के 320 क्वार्टर जो 57 लीटर 600 मिलीग्राम कीमत 24000 थी। जिससे शराब रखने बेचने का लाइसेन्स पूछा गया तो कोई भी लाइसेन्स शराब रखने बेचने का नहीं होना बताया गया। आरोपी नन्दकिशोर से मौके पर कुल 320 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा के पुलिस द्वारा जप्त किए गए। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा ३४(२) आबकारी एक्ट के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया। यह कार्यवाही थाना प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ  के सहयोग से की गई। 

Created On :   15 April 2023 11:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story