पर्यावरण: बिहार में अब सताने लगी गर्मी, अगले तीन दिन में पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना

बिहार में अब सताने लगी गर्मी, अगले तीन दिन में पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना
बिहार में अब गर्मी सताने लगी है। अगले दो-तीन दिन में पारा और चढ़ने की संभावना है। वातावरण में आर्द्रता की मात्रा बढ़ने के कारण लोगों को अब उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

पटना, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार में अब गर्मी सताने लगी है। अगले दो-तीन दिन में पारा और चढ़ने की संभावना है। वातावरण में आर्द्रता की मात्रा बढ़ने के कारण लोगों को अब उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मंगलवार को गया सबसे अधिक गर्म रहा जहां का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री, भागलपुर का 38.4 डिग्री और पूर्णिया का 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा। गया, डेहरी, बक्सर, औरंगाबाद और गोपालगंज सबसे ज्यादा गर्म रहे। इन सभी इलाकों का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया, "वर्तमान सिनोपटिक परिस्थितियां एवं भारतीय मौसम विभाग के संख्यात्मक मॉडल के विश्लेषण के अनुसार, दो-तीन दिन के दौरान राज्य के दक्षिण एवं पश्चिम मध्य भागों के अधिकांश स्थानों में लू, उष्ण लहर (हीट वेव) तथा गर्म रातें होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है जबकि न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन की उम्मीद नहीं है।"

बताया गया है कि वातावरण में निचले स्तर पर नमी की मात्रा अधिक होने तथा तापमान में वृद्धि के संयुक्त प्रभाव से वास्तविक से अधिक तापमान महसूस होगा। औरंगाबाद, अरवल, गया, कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर और जहानाबाद जैसे जिलों में तापमान 43 से 44 डिग्री तक पहुंच सकता है। इन इलाकों में प्रचंड लू की स्थिति बनने के पूरे आसार हैं। इन इलाकों में दिन के साथ रात में भी राहत की उम्मीद नहीं है। इसके अलावा पटना, वैशाली, दरभंगा, बेगूसराय, खगड़िया, बांका, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, नालंदा, नवादा और शेखपुरा में भी तेज गर्मी और उमस से हालात बिगड़ सकते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 April 2025 8:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story