राजनीति: कांग्रेस की 'संविधान बचाओ रैली' 28 अप्रैल को ग्वालियर में

कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली 28 अप्रैल को ग्वालियर में
मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया है कि राज्य में कांग्रेस 28 अप्रैल को ग्वालियर में विशाल रैली का आयोजन करने जा रही है।

भोपाल, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया है कि राज्य में कांग्रेस 28 अप्रैल को ग्वालियर में विशाल रैली का आयोजन करने जा रही है।

राजधानी भोपाल में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी एवं राजनीतिक मामलों की बैठक के बाद उमंग सिंघार ने कहा कि देश में संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों का हनन किया जा रहा है। किसान, मजदूर, गरीब, युवा परेशान हैं। इनके हक के लिए कांग्रेस लड़ने को तैयार है। इसी क्रम में 28 अप्रैल को ग्वालियर में एक विशाल रैली होने जा रही है।

बताया गया है कि मंगलवार को हुई बैठक में कांग्रेस संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला अध्यक्षों ने भाग लिया। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने, जनसमस्याओं को प्राथमिकता देने, एवं आगामी आंदोलनों एवं अभियानों को लेकर रणनीतिक चर्चा की गई। बैठक का प्रमुख जोर आगामी 'संविधान बचाओ अभियान' पर रहा। निर्णय लिया गया कि 25 से 30 अप्रैल के बीच 'संविधान बचाओ रैली' आयोजित की जाएगी।

मध्य प्रदेश में 28 अप्रैल से ग्वालियर में एक भव्य रैली का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के प्रत्येक जिले में रैलियां आयोजित की जाएंगी। इन रैलियों में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियां, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, कृषि संकट, ग्रामीण अर्थव्यवस्था की बदहाली आदि मुद्दों को उजागर किया जाएगा। युवाओं, किसानों, मजदूरों और दलित समुदायों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

इसके अलावा विधानसभा स्तरीय 'संविधान बचाओ' रैलियां 11 मई से 17 मई तक हर विधानसभा क्षेत्र में होंगी जिनमें कांग्रेस के विधायक, पूर्व जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता जन जागरण करेंगे। ईडी, सीबीआई और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग, संवैधानिक संस्थाओं की अवहेलना, महिलाओं, दलितों और आदिवासियों के अधिकारों पर हमलों को उजागर किया जाएगा। इसके बाद 20 से 30 मई तक घर-घर संपर्क अभियान चलेगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 April 2025 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story