राजनीति: हरियाणा शिवराज सिंह चौहान का राहुल गांधी पर निशाना, देश के बाहर नहीं करनी चाहिए भारत की आलोचना

हरियाणा  शिवराज सिंह चौहान का राहुल गांधी पर निशाना, देश के बाहर नहीं करनी चाहिए भारत की आलोचना
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को हरियाणा के करनाल दौरे पर रहे। यहां पर उन्होंने भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) में जीन एडिटिंग लेबोरेटरी (जीन संपादन प्रयोगशाला) का उद्घाटन किया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी पर विदेश में चुनाव आयोग पर सवाल उठाए जाने पर निशाना साधा।

करनाल, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को हरियाणा के करनाल दौरे पर रहे। यहां पर उन्होंने भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) में जीन एडिटिंग लेबोरेटरी (जीन संपादन प्रयोगशाला) का उद्घाटन किया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी पर विदेश में चुनाव आयोग पर सवाल उठाए जाने पर निशाना साधा।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल को नसीहत देते हुए कहा, "भारत के बाहर जाकर क‍िभी भी नागरिक को हमारे देश की आलोचना नहीं करनी चाहिए। मैं एक बार अमेरिका गया था, उस समय डॉ. मनमोहन सिंह भारत के प्रधानमंत्री थे। उस समय वाशिंगटन में मुझसे सवाल पूछा गया था कि भारत के प्रधानमंत्री अंडर अचीवर हैं। मैंने कहा कि वो भारत के प्रधानमंत्री हैं और वो कभी भी अंडर अचीवर नहीं हो सकते। वह हमारे नेता हैं और यह भाव हर भारतीय के मन में रहना चाहिए।"

ज्यादा गर्मी पड़ने एवं पशुओं और फसलों पर पड़ने वाले इसके असर को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, "जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपटने के लिए भारत सजग है। फसलों की जलवायु अनुकूल किस्म का विकास भी कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि कुछ ऐसी किस्म विकसित करें, जिसका बढ़ते हुए तापमान में भी उत्पादन ना घटे।"

बता दें कि करनाल कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने फसलों और खेती को लेकर बात की। बीज की महत्ता के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "उत्पादन बढ़ाने का सबसे बड़ा साधन है उन्नत बीज। अच्‍छे बीज चाहिए, बीज मूल है। अच्छे बीजों की अच्छी किस्म तैयार करने का काम भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान (आईआईडब्ल्यूबीआर) कर रहा है। मैं संस्थान की पूरी टीम को बधाई देता हूं कि उन्होंने उन्नत बीज की किस्में तैयार की हैं।"

उन्होंने कहा, "मैं हर जगह कोशिश करता हूं कि किसानों से मिलूं, खेतों में भी जाऊं। हम अपनी कृषि को बेहतर बनाकर अपने किसानों की तकदीर भी बदलें, भारत के अन्न के भंडार भी भरें और वो दिन आएगा जब भारत दुनिया का पेट भरेगा। भारत लगातार आगे बढ़ रहा है, विकसित भारत बनाना है और हमारा संकल्प है गरीबी मुक्त गांव बनाना, उसमें एक बड़ी भूमिका खेती और पशुपालन की होगी।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 April 2025 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story