अंतरराष्ट्रीय: सीएमजी ने आकर्षक चीनी भाषा शीर्षक कार्यक्रम आयोजित किया

संयुक्त राष्ट्र चीनी भाषा दिवस के अवसर पर चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने हाल में आकर्षक चीनी भाषा शीर्षक कार्यक्रम दुनिया के संबंधित देशों में आयोजित किया।

बीजिंग, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र चीनी भाषा दिवस के अवसर पर चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने हाल में आकर्षक चीनी भाषा शीर्षक कार्यक्रम दुनिया के संबंधित देशों में आयोजित किया।

बताया जाता है कि वर्तमान कार्यक्रम का विषय चीनी पौराणिक कथा है। सीएमजी के साथ सहयोग करने वाले विदेशी मीडिया, प्लेटफॉर्म ऑपरेटर, चीनी शिक्षण संस्थान और मित्रवत व्यक्ति वैश्विक चीनी संचार साझेदार बने।

इस दौरान सीएमजी ने अपने उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए विदेशी युवाओं का निमंत्रण किया, यूएन चीनी भाषा दिवस के विशेष कार्यक्रम में भाग लिया, श्रेष्ठ कार्यक्रमों का ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रसारण किया और सांस्कृतिक अनुभव कार्यक्रमों का आयोजन किया। इससे विदेशी लोगों ने चीनी भाषा और अक्षर का आकर्षण महसूस किया।

उत्तरी अमेरिका के आईटॉक बीबी टीवी स्टेशन, अफ्रीका और एशिया के कई देशों को कवर करने वाले स्कूपर न्यूज ऐप और मकाऊ ब्रॉडकास्टिंग कंपनी लिमिटेड आदि विदेशी टीवी व न्यू मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ अमेरिका, रूस, जर्मनी और पेरू के सुप्रसिद्ध चीनी न्यू मीडिया प्लेटफॉर्म ने सीएमजी के कार्यक्रमों को दिखाया और प्रचार-प्रसार किया।

गौरतलब है कि आकर्षक चीनी भाषा शीर्षक कार्यक्रम सांस्कृतिक संचार में सीएमजी का श्रृंखला कार्यक्रम है। विदेशों में उत्कृष्ट कार्यक्रम दिखाने और सांस्कृतिक अनुभव कार्यक्रम आयोजित करने से चीनी भाषा और संस्कृति के वैश्विक प्रभाव को बढ़ाया जाएगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 April 2025 8:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story