रीवा-इतवारी-रीवा ट्रेन को हरी झंडी, यात्रियों को सुविधा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। साथ ही 183 किलोमीटर लंबी छिन्दवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट विद्युतीकृत ब्रॉड गेज परिवर्तित लाइन का लोकार्पण किया। तीन नई ट्रेन रीवा-इतवारी, छिन्दवाड़ा-नैनपुर व नैनपुर-छिन्दवाड़ा का शुभारंभ करने से नागपुर निवासियों को अच्छी सुविधा मिलेगी। रीवा-इतवारी-छिंदवाड़ा नई ट्रेन चलेगी, जिससे अब सिवनी और छिंदवाड़ा सीधे नागपुर से जुड़ जाएंगे। यहां की बढ़ती हुई कनेक्टिविटी पर्यटन भी बढ़ाएगी और रोजगार के नए अवसर भी बनाएगी।
इन ट्रेनों के चलने से कई कस्बे और गांव अपने जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा, सिवनी से सीधे जुड़ जाएंगे। इन ट्रेनों की मदद से नागपुर और जबलपुर जाना भी आसान हो जाएगा। इसके अलावा छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट रेल लाइन के बिजलीकरण से इस क्षेत्र के लोगों की दिल्ली, चैन्नई और हावड़ा, मुंबई तक कनेक्टिविटी और आसान हो जाएगी। इसी के समानांतर कार्यक्रम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के छिंदवाड़ा, सिवनी व नैनपुर स्टेशनों में भी आयोजित किया गया। तीनों स्टेशनों में आयोजित यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रत्यक्ष जुड़ा हुआ था। कार्यक्रम के दौरान छिंदवाड़ा में केंद्रीय राज्यमंत्री मत्स्य पालन मंत्री डॉ. एल मुरुगन, सिवनी में सांसद ढाल सिंह बिसेन, विधायक दिनेश राय मुनमुन व नैनपुर में मंडला के विधायक देव सिंह सैयाम उपस्थित थे।
इस तरह चलेंगी ट्रेन
11756 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रीवा से शाम 5.20 को चलेगी। यह गाड़ी सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, सिवनी, चौरई, छिंदवाड़ा, सौंसर, सावनेर क्रास कर सुबह 6.10 को इतवारी में पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 11755 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस सुबह 7.10 को प्रस्थान कर उक्त स्टेशनों को क्रास करते हुए शाम 6.01 बजे रीवा पहुंचेगी।
Created On :   26 April 2023 12:40 PM IST