बैडमिंटन खेलते समय रेलकर्मी को आई मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर । मौत कब किसे आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता, पर इन दिनों अचानक लोगों की मौत हो जा रही है। डांस करते हुए, खेलते हुए, सड़क पर चलते हुए या फिर बैठे हुए भी अचानक लोग हार्ट अटैक का शिकार हो जा रहे हैं। जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जाता है, तब तक उनकी मौत हो चुकी होती है। ऐसा ही एक वाकया बुद्ध नगर में हुआ है। बैडमिंटन खेलते वक्त एक रेलकर्मी की मौत हो गई। कारण पता नहीं चला है, लेकिन घटित वाकये से लोग स्तब्ध हैं। पांचपावली थाने में आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है।
अचानक बेहोश होकर गिर पड़े : यादव नगर निवासी गुन्नु लोहरा (49) रेलवे में कार्यरत थे। अवकाश होने से रविवार की सुबह वह अपने कुछ मित्रों के साथ बुद्ध नगर स्थित बुद्ध पार्क में बैडमिंटन खेलने गए थे। खेल के बीच में ही वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी महेश चित्तलवार (32) मनीष नगर निवासी ने आवाज लगाई। ज्यादा प्रतिसाद नहीं देने पर पास पहुंचे। हालत खराब होते देख महेश ने फोन कर अन्य मित्रों को बुलाया। उसके बाद कार से गुन्नु को पहले निजी एवं बाद में सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। चिकित्सकों ने वहां उनकी मृत्यु होने की पुष्टि की।
रोते हुए पहुंचे परिजन
घटना का अभी तक कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन घटित वाकये से िदल का दौरा पड़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है। जानकारी मिलते ही रोते-बिलखते गुन्नु की पत्नी, बेटा व अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। पांचपावली थाने के उपनिरीक्षक राजेश डोंगरे ने आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया है।
पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलता है
किसी स्वस्थ व्यक्ति काे कोई छिपी बीमारी हो तो हार्ट अटैक आने की आशंका बनी रहती है। यदि बीमारी न भी हो तो भी अचानक हार्ट अटैक की स्थिति पैदा होकर अटैक आ सकता है। खिलाड़ियों को मानसिक तनाव के साथ शारीरिक तनाव भी होता है। युवा उम्र में भी हार्ट अटैक आता है। जिस खिलाड़ी की खेलते-खेलते मृत्यु हुई है, फिलहाल उसे अटैक आने की संभावना व्यक्त कर सकते हैं। लेकिन अभी शत-प्रतिशत कुछ नहीं कहा जा सकता। मृत्यु किन कारणों से हुई इसका पता पोस्टमार्टम के बाद ही लग सकता है। -डॉ. सतीश दास, कॉर्डियोलॉजिस्ट, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नागपुर
Created On :   15 March 2023 10:48 AM IST