गांधी चौक से पुलिस मुख्यालय तक निकली रेजिंग-डे समापन रैली 

Raging Day closing rally from Gandhi Chowk to Police Headquarters
गांधी चौक से पुलिस मुख्यालय तक निकली रेजिंग-डे समापन रैली 
आयोजन गांधी चौक से पुलिस मुख्यालय तक निकली रेजिंग-डे समापन रैली 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। 2 जनवरी 1962 को महाराष्ट्र पुलिस दल की स्थापना की गई। इसके मद्देनजर हर वर्ष  पुलिस स्थापना दिवस मनाया जाता है। जिला पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंह परदेसी ने जिले में 2 से 8 जनवरी तक महाराष्ट्र पुलिस स्थापना सप्ताह तथा रेजिंग डे का आयोजन किया था। इसके मद्देनजर जिले के विविध पुलिस थाना तथा शाखा द्वारा रेजिंग डे अवसर पर पुलिस थाना के कामकाज की जानकारी, बालक-महिला सुरक्षा, सायबर सुरक्षा, यातायात नियम, नशीले पदार्थ के दुष्परिणाम, अनैतिक मानवी प्रतिबंध कक्ष, जेष्ठ नागरिकों पर होने वाले अत्याचार, शस्त्रों की जानकारी समाज के विविध घटक, नागरिक, शालेय व महाविद्यालयीन छात्रों को दी गई। 8 जनवरी को महाराष्ट्र पुलिस स्थापना सप्ताह तथा रेजिंग डे के समापन अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक परदेसी की संकल्पना से शहर के गांधी चौक से पुलिस मुख्यालय तक रैली का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक जॉनसन के हाथों हरी झंडी दिखाकर रैली की शुुरुआत की गई। दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रिना जनबंधू, पुलिस उपअधीक्षक शेखर देशमुख, पुलिस निरीक्षक सुधाकर अंबोरे, राजेश मुले, यातायात निरीक्षक प्रवीणकुमार पाटील, पीआई संदीप एकाडे, सुनील आस्कर, सरोदे, मिलिंद पारडकर, पुलिस उपनिरीक्षक पठान, पुलिस उपनिरीक्षक विश्वास, राहुल पाटील, अश्विनी वाकडे, अनिल मालेकर, योगेश खरसान तथा पुलिस दल के अधिकारी, अमलदार, पुलिस श्वान सहित शस्त्र, अस्त्र व अत्याधुनिक सामग्री लेकर विविध वाहन रैली में थे। 
 

Created On :   9 Jan 2023 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story