पंचायत के सभी 20 वार्ङों का मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन
![District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli! District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/no-post.png)
डिजिटल डेस्क शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर पंचायत के सभी 20 वार्ङों का मतदाता सूचियों का नवीन प्रकाशन ०5 जनवरी 2023 को कराया गया नगर के शासकीय उत्कृष्ट सीएम राईज विद्यालय में क्रमांक-58 पवई निर्वाचन क्षेत्र, शाहनगर पंचायत में 5 बीएलओ द्वारा 20 वार्ङों की मतदाता सूचियों का प्रकाशन कराया गया। जिसमें बीएलओ सुरेन्द्र ओझा, अरूण पाठक, मुकेश द्विवेदी, मदन यादव एवं राघवेन्द्र यादव के द्वारा विद्यालय में सभी छात्र-छात्राओं के समक्ष वाचन किया गया। निर्वाचक नामावली के प्रारूप में किये गये संसाधनों की सूची तारीख के रूप में ०5 जनवरी 2023 के संदर्भ में और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के अनुरूप तैयार की गयी है और उक्त नामावली की एक प्रति संशोधन की उक्त सूची सहित प्रकाशित कर दी गयी है। इस मतदाता सूची के प्रकाशन पर शाहनगर एसडीएम सुश्री रचना शर्मा एवं शाहनगर तहसीलदार श्रीमति कोमल सिंह ने सभी बीएलओ को बधाई दी।
Created On :   6 Jan 2023 4:56 PM IST