कैदियों ने दिए विज्ञान के उत्तर, मिलेगा प्रमाणपत्र

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सेंट्रल जेल में भारतीय विज्ञान दिवस पर प्रश्न मंजूषा कार्यक्रम का अायोजन किया गया। कार्यक्रम में 31 पुरुष और 25 महिला कैदी शामिल हुए। विजेताओं को प्रमाणपत्र दिया गया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विद्यापीठ नई दिल्ली के विभागीय केंद्र नागपुर की ओर से पुरुष और महिला कैदियों के लिए प्रश्न मंजूषा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विद्यापीठ (इग्नू) के विभागीय संचालक डा पी शिवस्वरुप, प्रोफेसर विजय तांगडे, डा शक्ति शर्मा ने तैयार किया था। पुरुष कैदियों में समूह क्रमांक 5 ने सबसे अधिक अंक और महिला समूह में जानकी अम्मल समूह ने प्रथम क्रमांक हासिल किया।
कार्यक्रम के दौरान सभी कैदियों को इग्नू की ओर से प्रमाणपत्र दिया गया। प्रमुख अतिथि के रूप में जिला व सत्र न्यायालय के न्यायाधीश विजय सालुंखे, नीरी के निदेशक अतुल एन वैद्य, विज्ञान भारती विदर्भ के प्रदेश के पदाधिकारी नरेश चाफेकर उपस्थित थे। जेल अधीक्षक अनूप कुमरे के नेतृत्व में उपअधीक्षक दीपा आगे, जेल अधिकारी आनंद पानसरे, वामन निमजे, राजेंद्र ठाकरे, दयावंत कालबांडे, माया धतुरे, संजीव हटवादे आदि ने सफलतार्थ प्रयास किया।
Created On :   28 Feb 2023 12:48 PM IST