भगवान श्री परशुराम जी के प्रकटोत्सव की तैयारियां जोरों पर

Preparations for the manifestation of Lord Shri Parshuram ji are in full swing
भगवान श्री परशुराम जी के प्रकटोत्सव की तैयारियां जोरों पर
पन्ना भगवान श्री परशुराम जी के प्रकटोत्सव की तैयारियां जोरों पर

डिजिटल डेस्क,पन्ना। भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव मनाये जाने के संबध में दिनांक १६ अप्रैल २०२३ को श्री रामजानकी मंदिर पन्ना के प्रांगण में अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा पन्ना के तत्वाधान में विप्र समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दिनांक २२ अप्रैल को भगवान श्री परशुराम जी का प्रगटोत्सव मनाये जाने एवं शोभायात्रा निकाले जाने की तैयारियों की समीक्षा की गई। सर्वप्रथम भगवान श्री परशुराम जी के चित्र पर गुलाल लगाकर माल्यापर्ण कर पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात पंडित रामगोपाल तिवारी अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा पन्ना की अध्यक्षता में बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई। बैठक में दिनांक २२ अप्रैल को अक्षय तृतीया को भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव एवं शोभायात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक का संचालन मुरारी लाल थापक के द्वारा किया गया।

बैठक में उपस्थित मातृ शक्तियों में श्रीमती प्रिया द्विवेदी अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा द्वारा एवं श्रीमती मनीषा गोस्वामी, आस्था तिवारी, चन्द्रप्रभा तिवारी, श्रीमती अनीता चौबे एवं पंडित रविन्द्र शुक्ल, प्रमोद पाठक, विनोद तिवारी, जयप्रकाश चतुर्वेदी, रामऔतार उर्फ बब्लू पाठक, विनोद मिश्रा, संतोष तिवारी-संयोजक परशुराम जन्मोत्सव समिति एवं कार्यवाहक अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज, शशिकांत दीक्षित, संजय तिवारी, कृष्ण कुमार मिश्रा, संजय शुक्ला एवं युवा साथियों में मनीष कुमार दुबे तहसील अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, रवि तिवारी, भरत मिश्रा, वैभव देवलिया, अर्जुन शर्मा मोना, शिवम भार्गव आदि के द्वारा भगवान श्री परशुराम प्रगटोत्सव समारोह एवं शोभायात्रा भव्य रूप से निकाले जाने के संबध में अपने-अपने विचार प्रकट किये गए।

वहीं दिनांक २१ अप्रैल की शाम निर्माणाधीन भगवान श्री परशुराम मंदिर महाराज सागर तालाब बाईपास से युवा साथियों द्वारा बाइक रैली निकाली जायेगी एवं दिनांक २२ अप्रैल को सुबह ०८ बजे से ११ बजे तक प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा व पूजन दोपहर १२ बजे जन्मोत्सव समारोह एवं १ बजे से २ बजे दोपहर तक हवन-पूजन कार्यक्रम होगा तथा सायंकाल ५ बजे से भगवान श्री परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी जो नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरते हुए श्रीराम जानकी मंदिर में शोभायात्रा का समापन होगा तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जायेगा। इस शोभायात्रा व अन्य कार्यक्रमों में सभी विप्र बंधु सपरिवार अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है। अंत में पंडित दिनेश गोस्वामी अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।  

 

Created On :   18 April 2023 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story