कुंभ 2019 : श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार प्रयागराज
डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 15 जनवरी से कुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। करीब 50 दिनों तक चलने वाले धार्मिक मेले में 12 करोड़ से अधिक श्रद्धालु शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाओं को संभालने में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है। यहां तक की देश के मुखिया नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 51 वे संस्करण में दावा किया है कि यह कुंभ जितना दिव्य होगा उतना भव्य भी होगा। पीएम मोदी के अनुसार इस बार मेले में 150 से भी ज्यादा देशों के लोग शिरकत करेंगे। भारतीय पुराणों में यह मान्यता है कि कुंभ के दौरान पवित्र नदी गंगा में स्नान करने से सारे तकलीफो और पापों से निजात मिलती है। कुंभ मेले को यूनेस्को ने इनटैजिबल कल्चरल हेरिटेज ऑफ ह्यूमैनिटी का दर्जा दिया है।
पार्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन द्वारा जल मार्ग की व्यवस्था भी की गई है। प्रयागराज में यात्रीयों के परिवहन के 150 यात्रीयों की क्षमता लिए 2 क्रूज पहुंच चुके हैं। इस योजना के लिए यमुना और गंगा नदी में पांच अस्थाई टर्मिनल तैयार कर किए गए हैं।
आयोजन में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर मेडिकल सेवा मुहैया कराने के लिए 300 चिकित्सकों को लगाया गया है। प्रशालन ने प्राईवेट अस्पतालों के लिए फ्री में इलाज करने के आदेश दिए हैं। व्यवस्था संभाल रहे अधिकारियों के मुताबिक स्वास्थ सेवाओं को सुचारु रूप से चलाने में करीब 234 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
कुंभ मेले में किसी भी तरह की महौल खराब करने वाली गतिविधि से बचने के लिए रेल्वे सुरक्षा बल के 2700 कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। किसी भी तरह की आपदा से बचने के लिए एक प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान में थल सेना, वायुसेना और एनडीआरएफ टीम पुलिस प्रशासन और चिकित्सा विभाग शामिल हैं। दुर्घटना होने पर 80 ऐंबुलेंस, 4 नौका और 1 एयर ऐंबुलेंस तैनात रहेगी। निगरानी टॉवर्स और वीडियोग्राफी के जरिए भीड़ पर नजर रखी जाएगी।
कुंभ 2019 में हवाई रास्ते से आने वाले यात्रियों का भी खास ध्यान रखा गया है। एयर इंडिया ने प्रयागराज से देश के अलग-अलग इलाकों से फ्लाइट्स की घोषणा की है। यह फ्लाइट दिल्ली, अहमदाबाद और कोलकत्ता से प्रयागराज तक चलाई जाएंगी। एयर इंडिया ने शुक्रवार को इसका ऐलान करते हुए कहा कि यह फ्लाइट 13 जनवरी से लेकर 30 मार्च तक अस्थाई रूप से चलाई जाएंगी।
प्रयागराज में 15 जनवरी से 4 मार्च तक आयोजित होने वाले धार्मिक कुंभ मेले में करोड़ों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। श्रद्धालुओं के इस धार्मिक सफर को और आसान बनाने के लिए रेल्वे 800 स्पेशल ट्रेन्स चलाएगा, जिनमें से 332 ट्रेनों का टाइम टेबल उत्तर मध्य रेल्वे द्वारा जारी कर दिया गया है। यह ट्रेनें 13 जनवरी से 6 मार्च तक चलेंगी।
उत्तर मध्य रेल्वे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेल कुंभ सेवा मेला एप 2019 लांच किया है। इस एप के जरिए श्रद्धालु पेपर लेस टिकट निकाल सकते हैं। यात्री, एप के द्वारा नैविगेशन के साथ साथ पार्किंग स्पेस, वेटिंग रूम, खाने के स्थान, ट्रेन आदि मेले से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर सकेंगे। रेल्वे पीआरओ के मुताबिक एप का मुख्य काम श्रद्धालुओं को सारी जरूरी जानकारी प्रदान करना है।
Created On :   6 Jan 2019 7:08 PM IST