महाराजा छत्रसाल स्टेडियम में हुआ पवई प्रीमियर लीग का शुभारंभ

Powai Premier League started at Maharaja Chhatrasal Stadium
महाराजा छत्रसाल स्टेडियम में हुआ पवई प्रीमियर लीग का शुभारंभ
पवई महाराजा छत्रसाल स्टेडियम में हुआ पवई प्रीमियर लीग का शुभारंभ

डिजिटल डेस्क पवई नि.प्र.। विगत वर्षों की भांति मकर संक्रांति के अवसर पर पवई के महाराजा छत्रसाल स्टेडियम में पंडित स्वर्गीय दयाशंकर लटोरिया की स्मृति एवं जन सहयोग से पवई प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। इस दौरान पवई विधायक प्रहलाद लोधी एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा सतना एवं हिंडोरिया के बीच खेले जाने वाले पहले मैच के लिए खिलाडियों का परिचय लेते हुए मैदान में सिक्का उछाला। बता दें कि सतना ने टॉस जीतकर हिंडोरिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। हिंडोरिया ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सतना को 160 रन का लक्ष्य दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सतना की टीम 89 रन पर ही सिमट गई। हिंडोरिया की ओर से शिवा ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट और 12 रन बनाकर मैन आफ  द मैच का खिताब जीता। मैच में निर्णायक की भूमिका के रूप में आदित्य बुंदेला और दुर्गा नामदेव रहे। स्कोरर रवि पाठक और रिहान खान रहे, मैच की कमेंट्री कुलदीप खटीक व प्रीतम सिंह परमार द्वारा की गई। आयोजन व्यवस्था में जीतेंद्र बुंदेल, संदीप खटीक, रूद्र प्रताप सिंह, दीपक परमार, हर्ष द्विवेदी, पवन त्रिपाठी, आशीष रावत, रिशु खंगार, आयुष तिवारी, रामपाल तिवारी, किशन कोरी, सुखपाल सिंह, मोंटी सिंह का सराहनीय योगदान रहा। यह क्रिकेट टूर्नामेंट लगभग 14 दिनों तक चलेगा जिसमें आसपास के क्षेत्र ही नहीं बल्कि दूसरे जिलों की 16 टीमें भाग लेंगी। 

Created On :   16 Jan 2023 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story