- Home
- /
- मामा हुए लापता सीएम शिवराज की फोटो...
मामा हुए लापता सीएम शिवराज की फोटो के साथ लगा पोस्टर, कलेक्ट्रेट परिसर की दीवारों समेत शहर के प्रमुख स्थानों पर चस्पा किए गए पोस्टर
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। छात्रों के लिए मामा हुए लापता, गुमशुदा की तलाश शीर्षक के साथ कलेक्ट्रेट परिसर की बाउंड्रीवाल समेत शहर के कुछ अन्य प्रमुख स्थानों पर पोस्टर चस्पा पाए गए। पोस्टर में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फोटो भी है। पोस्टर चस्पा होने की सूचना पर प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम अतुल सिंह और सीएसपी मोतीलाल कुशवाह ने मौके का निरीक्षण किया। हालांकि एसडीएम का कहना है कि सोशल मीडिया पर जानकारी लगते ही मौके पर जाकर देखा गया, कहीं भी पोस्टर नहीं पाए गए।
पोस्टर के मजमून में लिखा गया है कि मामा लापता हैं, छात्रों को मिल नहीं रहे हैं, न ही छात्रों की आवाज सुन रहे हैं। 4 साल से वैकेंसी नहीं निकलवा रहे हैं, एमपीपीएससी 2019-20 का रिजल्ट नहीं निकलवा रहे। एमपीपीएससी 2021 की वैकेंसी का भी कोई पता नहीं है। इतना ही नहीं पीईबी की भर्तियां 3-4 साल से निकल नहीं रही है। जिसके कारण लाखों एमपीपीएससी/ पीईबी छात्र-छत्राएं डिप्रेशन में हैं। यह भी लिखा कि जिस भी सज्जन को मामाजी दिखें कृपया उन्हें ये जानकारी देना।
इनाम में दुआएं:
कलेक्ट्रेट परिसर की दीवारों पर चस्पा किए गए लापता के पोस्टर में इनाम की घोषणा भी की गई है। लिखा गया है कि जो भी मामाजी तक हमारी बात पहुंचाएगा उसे लाखों अभ्यर्थियों की दुआएं लगेगी। बेरोजगार हैं, पैसे नहीं हैं हमारे पास। आखिर में नो वैकेंसी, नो वोट और नो रिजल्ट नो वोट लिखा गया है।
Created On :   15 Dec 2021 8:18 PM IST