पुलिस भर्ती : 194 पदों के लिए आए 14 हजार 675 आवेदन

Police Recruitment: 14 thousand 675 applications came for 194 posts
पुलिस भर्ती : 194 पदों के लिए आए 14 हजार 675 आवेदन
दूसरे दिन 111 उम्मीदवार रहे अनुपस्थित  पुलिस भर्ती : 194 पदों के लिए आए 14 हजार 675 आवेदन

डिजिटल डेस्क,  गोंदिया । गोंदिया जिले में पुलिस मुख्यालय मैदान कारंजा में 2 जनवरी से पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वाहन चालक के 22 पद के लिए 1041 एवं पुलिस कांस्टेबल के कुल 172 पदों के लिए 13 हजार 635 उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे। यह भर्ती प्रक्रिया 17 दिनों तक जारी रहने की बात पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने कही है। भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन 2 जनवरी को वाहन चालक पुलिस कर्मी पद के लिए कुल 58 उम्मीदवारों को शारीरिक जांच एवं दौड़ आदि के लिए बुलाया गया था। जिसमें से 14 उम्मीदवार उनुपस्थित रहे और 44 उम्मीदवार मैदान पर पहुंचे। जिसमें से 34 उम्मीदवारों की जांच प्रक्रिया पूरी हुई। जिनमें 10 लड़कियों एवं 24 पुरूष उम्मीदवारों का समावेश था। दस्तावेजों की जांच के बाद 10 उम्मीदवारों को अपात्र घोषित किया गया।  जिनमें 9 लडकियों एवं 1 लड़के का समावेश था। उसी प्रकार 3 जनवरी को 400 उम्मीदवारों को भरती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। जिसमें से 289 उम्मीदवार मैदान पर पहुंचे जबकि 111 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। कुल 236 उम्मीदवारों की जांच प्रक्रिया पुरी की गई। 43 उम्मीदवारों को ऊंचाई, 9 को छाती एवं 1 को दस्तावेज की जांच के बाद अपात्र घोषित कर दिया गया। इस तरह कुल मिलाकर 53 उम्मीदवार अपात्र घोषित किए गए। इस अवसर पर पुलिस अधिक्षक निखील पिंगले, अपर पुलिस अधिक्षक अशोक बनकर, पुलिस उपअधिक्षक (मुख्यालय) दिनकर ठोसरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी देवरी संकेत देवलेकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी आमगांव विजय भिसे उपस्थित थे। 

Created On :   4 Jan 2023 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story