आरटीओ निरीक्षकों से अब पुलिस आयुक्त करेंगे पूछताछ

डिजिटल डेस्क, नागपुर । करोड़ों की काली कमाई के बंटवारे को लेकर आरटीओ में शुरू गुटबाजी के चलते आरटीओ के कई अधिकारी क्राइम ब्रांच पुलिस के निशाने पर आ गए हैं। हालांकि, कई अधिकारियों से विविध स्तर पर पूछताछ के बावजूद पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक सोमवार को क्राइम ब्रांच पुलिस ने प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के करीब 20 आरटीओ निरीक्षकों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान इन निरीक्षकों ने दिए जवाबों को भी विविध स्तर पर परखा जा रहा है।
किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही पुलिस : सूत्र बताते हैं कि, कई दौर की पूछताछ के बावजूद अब तक इस मामले में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। इस पर संज्ञान लेकर अब खुद पुलिस आयुक्त मामले की जांच कर सकते हैं। खबर है कि, आरटीओ के कुछ अधिकारियों को पुलिस आयुक्त कार्यालय में तलब किया गया है। मंगलवार को खुद पुलिस आयुक्त इन अधिकारियों से पूछताछ कर सकते हैं। पूछताछ से बचने के लिए कुछ अधिकारी छुट्टी पर जाने की भी खबर है।
दो दिन में एसआईटी ने 28 अधिकारियों से की पूछताछ : आरटीओ में तबादले को लेकर हुई बैठक से गर्माया मामला अब और तूल पकड़ता जा रहा है। एसआईटी की टीम इस मामले की हकीकत जानने के लिए अब तक कई अधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है। सूत्रों के मुताबिक एसआई की टीम ने रविवार को करीब 8 अधिकारियों से पूछताछ की और सोमवार को करीब 20 अधिकारियों से पूछताछ की। अब इन सभी अधिकारियों से पुलिस आयुक्त द्वारा पूछताछ करे की संभावना जताई जा रही है।
Created On :   14 March 2023 12:54 PM IST