पुलिस ने एक और फरार मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार

Police arrested another absconding drug smuggler
पुलिस ने एक और फरार मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार
ओडिशा पुलिस ने एक और फरार मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार
हाईलाइट
  • ओडिशा पुलिस ने एक और फरार मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। ओडिशा अपराध शाखा के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने मादक पदार्थ बेचने के एक बड़े रैकेट में शामिल एक अन्य वांछित मादक पदार्थ तस्कर एमडी राजा को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को दी।

अधिकारियों ने बताया कि राजा 25 जनवरी, 2022 को नयागढ़ के पास 3 किलो 100 ग्राम ब्राउन शुगर, 65.32 लाख रुपये नकद, तीन 7 एमएम पिस्तौल, 7 मैगजीन और 43 राउंड 7 एमएम गोला बारूद की जब्ती के बाद दर्ज मामले में शामिल था।

एसटीएफ ने बताया कि भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद होने के बाद से आरोपी फरार है।एसटीएफ ने 20 फरवरी को इसी मामले में शामिल एक अन्य वांछित ड्रग तस्कर सिबू उर्फ सिबा प्रसाद दास को गिरफ्तार किया है।अब तक नशीला पदार्थ बेचने वाले रैकेट में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा चुका है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   23 Feb 2022 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story