पुलिस ने ट्रक सहित सरिया लूटकांड को अंजाम देने वाले 6 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Police arrested 6 accused who carried out the Saria robbery including the truck
पुलिस ने ट्रक सहित सरिया लूटकांड को अंजाम देने वाले 6 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्रक सहित सरिया लूटकांड को अंजाम देने वाले 6 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, भदोही। औराई कोतवाली क्षेत्र ट्रक सहित सरिया लूट कांड के सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाले 6 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए। जिसमें 5 इनामिया व एक वांछित अभियुक्त हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से लूट की 40 टन सरिया, टेलर व घटना में प्रयुक्त आर्टिका कार के साथ दो तमंचा तथा 4 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। मंगलवार को ज्ञानपुर में स्थित पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार ने पत्रकारों के सामने खुलासा किया।

इस अवसर पर एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त आदर्श राय पुत्र शुभम पुत्र तेजबहादुर राय व बब्बल शर्मा उर्फ शिवांशु पुत्र आरोपी शंकर शर्मा उर्फ संजय पर 25000 रुपए का इनाम घोषित है। जबकि सचिन शर्मा पुत्र अरुण शर्मा, अंकित सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह, मोनू तिवारी उर्फ मोना पुत्र ओमप्रकाश तिवारी, नन्हकउ पुत्र सीताराम व प्रदीप मिश्रा पुत्र दुरबली मिश्रा के ऊपर 15000-15000 हजार रुपए का इनाम घोषित है। 5 अभियुक्तो को  कोतवाली औराई के पास बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि अभियुक्तों द्वारा 6 जुलाई को रात्रि करीब 00.20 बजे दीप ढाबा बभनौटी के पास से सरिया लदी टेलर ट्रक सहित 50 टन सरिया लूट लिए थे। जिसके सम्बन्ध में दिनेश कुमार मिश्र पुत्र स्व.रामदुलार मिश्र निवासी हरदेवपुर कोतवाली गोपीगंज के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर कोतवाली औराई में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 392 में मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी ने बताया कि विवेचना से धारा 394 व 395 भादवि का अपराध पाया गया  एवं 8 अभियुक्तो के नाम प्रकाश मे आए। जिसमें से 5 अभियुक्तों को 

औराई बस स्टैण्ड से तथा एक अभियुक्त को लालानगर टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया। उनकी निशादेही पर सरस्वती हाईटेक सिटी परिषर में स्थित एके कंस्ट्रक्शन के यार्ड जनपद प्रयागराज से टेलर तथा 40 टन सरिया व घटना में प्रयुक्त अर्टिका कार, 2 तमंचा व 4 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया। सभी को जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में  बब्बल शर्मा

 निवासी समहन थाना मेजा जनपद प्रयागराज, अंकित सिंह निवासी चन्दापुर हमौरा थाना मेजा जनपद प्रयागराज, कृष्ण कुमार शर्मा निवासी समहन थाना मेजा जनपद प्रयागराज,आदर्श राय निवासी औता थाना मेजा जनपद प्रयागराज, मोनू तिवारी उर्फ मोना निवासी महुआरी थाना औद्यौगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज व राहुल मिश्रा पुत्र निवासी समहन थाना मेजा जनपद प्रयागराज के है। जबकि प्रदीप मिश्रा पुत्र दुरबली मिश्रा निवासी चौकढा थाना मेजा जनपद प्रयागराज व नन्हकउ गौतम पुत्र सीताराम निवासी कढ़ौली थाना मेजा जनपद प्रयागराज वांछित चल रहे है। सभी का लंबा अपराधिक इतिहास है।

जिसमें से बब्बन शर्मा गैंग सरगना हैं। पूछताछ में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने घटना को अंजाम देने वाले सारे राज खोले। एसपी ने अभियुक्तों को गिरफतार और माल बरामद करने वाली टीम को 25000 हजार रुपए से पुरस्कृत किया। अभियुक्तों को गिरफतार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक महेश सिंह प्रभारी चौकी रजपुरा कोतवाली भदोही, उपनिरीक्षक श्रीभगवान कोतवाली औराई, हेड कांस्टेबल मुस्लिम अली कोतवाली भदोही, कांस्टेबल राधेश्याम कुशवाहा साइबर सेल, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह यादव, अबरार अहमद, अनुज कुमार कोतवाली औराई शामिल हैं।

Created On :   19 July 2022 11:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story