गौतम अदाणी का पासपोर्ट जब्त करने वाली याचिका का निपटारा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उद्योगपति गौतम अदाणी भारत से बाहर भाग सकता है, इसके लिए उसका पासपोर्ट जब्त किया जाए। यह मांग करने वाली याचिका का नागपुर खंडपीठ ने निपटारा कर दिया। इस प्रकरण में मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ के समक्ष सुनवाई होने पर केंद्र सरकार के संबंधित विभाग को निवेदन देने को कहा है। इस तरह की याचिका सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल होने से याचिकाकर्ता को सर्वोच्च न्यायालय में जाने की छूट दी गई है। सुदर्शन केशव बागडे की ओर से एड. संतोष चव्हाण, प्रतिक लोहबरे ने नागपुर खंडपीठ में याचिका दाखिल की है।
हिंडनबर्ग रिपोर्ट अनुसार, भारत में गौतम अदाणी ने ढाई लाख करोड़ रुपए का कर्ज अलग-अलग पब्लिक सेक्टर बैंक से लिया है। यह हजारों करोड़ रुपए जनता के हैं और गौतम अदानी ने यह कर्ज लिया है। विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, नितीन संदेशराव जैसे व्यक्ति कर्ज लेकर देश छोड़कर भागे है। गौतम अदाणी भारत छोड़कर भाग न जाए, इसके लिए उसका पासपोर्ट जब्त किया जाए। यह मांग सुदर्शन बागडे ने याचिका में की थी, किन्तु न्यायालय ने संबंधित केंद्र सरकार के विभाग को निवेदन देने का सुझाव देकर याचिका का निपटारा कर दिया। इस प्रकरण में सोमवार को सुनवाई के दरम्यान उच्च न्यायालय ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में इन्वेंस्टिगेशन के लिए सीबीआई और सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति की टीम बनाई है। इस कारण यह केस उच्च न्यायालय में चल नहीं सकता। इसलिए इस प्रकरण का निपटारा किया जा रहा है।
Created On :   14 March 2023 11:11 AM IST