सजी-धजी ट्रेनों की ढोल-बाजों से अगवानी, उमड़े लोग
सोमवार का दिन सिवनी के लिए बड़ी सौगात लेकर आया। रीवा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से सिवनी-छिंदवाड़ा होकर सप्ताह में 4 दिन चलने वाली रीवा-इतवारी एक्सप्रेस तथा छिंदवाड़ा-नैनपुर व नैनपुर-छिंदवाड़ा के बीच घोषित दो जोड़ा पैसेंजर ट्रेनों का शुभारंभ किया। दोपहर 12:35 बजे प्रधानमंत्री द्वारा हरीझण्डी दिखाए जाते ही तीनों ट्रेनें अपने गंतव्य की ओर जैसे ही रवाना हुईं सिवनी सहित अन्य स्टेशनों पर जश्न का माहौल निर्मित हो गया। सिवनी स्टेशन पर सुबह 10 बजे से ही उत्साहित लोग एकत्र होना शुरू हो गए थे। स्टेशन पर रेलवे द्वारा सुबह साढ़े दस बजे से सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन के मुख्य आतिथ्य व सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन के विशिष्ट आतिथ्य में समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें रीवा सहित छिंदवाड़ा, नैनपुर में आयोजित समारोहों का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। रीवा, नैनपुर व छिंदवाड़ा से एक साथ तीनों ट्रेनों के रवाना होते ही स्टेशन पर उमड़े लोगों का उत्साह और बढ़ गया। सिवनी स्टेशन पर पहले पहुंची सजी-धजी छिंदवाड़ा-नैनपुर शुभारंभ स्पेशल गाड़ी संख्या 08285 का जमकर स्वागत किया गया। दोपहर 02:20 बजे आई इस ट्रेन के प्लेटफार्म पर रूकने के पहले ही जमकर ढोल-बाजे बजने लगे थे। भाजपाईयों, कांग्रेसियों, ब्रॉडगेज रेल संघर्ष समिति, सिवनी रेल संघर्ष समिति सहित अन्य लोगों में स्वागत की होड़ मच गई। सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने ट्रेन के लोको पायलटों को शॉल, श्रीफल व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। लगभग 10 मिनट रूकी यह ट्रेन सांसद डॉ. बिसेन, विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा हरी झण्डी दिखाए जाने पर दोपहर 02:30 बजे नैनपुर की ओर रवाना हो गई। नैनपुर से छिंदवाड़ा के लिए रवाना हुई शुभारंभ स्पेशल गाड़ी संख्या 08286 सिवनी स्टेशन पर शाम को 03:40 बजे पहुंची। इस ट्रेन की भी भारी उत्साह के बीच अगवानी हुई। सांसद डॉ. बिसेन ने इस ट्रेन को भी हरीझण्डी दिखाकर छिंदवाड़ा की ओर रवाना किया। रात को रीवा-इतवारी शुभारंभ स्पेशल गाड़ी संख्या 01756 के सिवनी पहुंचने के दौरान भी सिवनी स्टेशन पर बड़ी संख्या में उत्साहित लोग पहुंचे। दोपहर में भाजपाई व कांग्रेसियों के मंच के पास एकत्र होने से माहौल बिगडऩे की स्थिति भी बन गई थी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार खुराना मंच पर सांसद डॉ. बिसेन के पास पहुंचे, जिसके बाद भाजपाई व कांग्रेसी नारेबाजी करने लगे। इस दौरान श्री खुराना ने सबको शांत कराया व सांसद, रेल संघर्ष समिति व उन सभी का आभार जताया जिन्होंने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सिवनी को रेल की सौगात दिलाने में योगदान दिया है। इससे माहौल शांत हो गया।
रैली के रूप में पहुंचे भाजपाई
ट्रेनों के स्वागत के पूर्व भाजपा द्वारा शहर में वाहन रैली निकाली गई। भाजपा कार्यालय से शुरू हुई रैली बाहुबली चौक, सिंधिया पुतला, कचहरी चौक, गणेश चौक, शुक्रवारी, नेहरू रोड, नगर पालिका चौक होते हुए स्टेशन पहुंची। रैली का रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया गया। स्टेशन पर सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन, विधायक दिनेश राय मुनमुन, भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे, पूर्व सांसद नीता पटेरिया, पूर्व विधायक नरेश दिवाकर, पूर्व नपा अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी, अजय बाबा पाण्डेय, श्रीकांत अग्रवाल, मनोज मर्दन त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।
बाजे-गाजे के साथ पहुंचे
कांग्रेस द्वारा भी वाहन रैली निकालकर स्टेशन पर दोनों पैसेंजर ट्रेनों व यात्रियों का बाजे-गाजे के साथ स्वागत किया गया। कांग्रेस रैली के रूप में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार खुराना के नेतृत्व में स्टेशन पहुंचे। इस दौरान कार्यकारी जिला महामंत्री ब्रजेश सिंह लल्लू बघेल, अतुल मालू, विष्णु करोसिया, पंकज शर्मा, आनंद पंजवानी, राजिक अकील आदि मौजूद रहे।
190 यात्री हुए रवाना
दोनों शुभारंभ स्पेशल पैसेंजर गाड़ी संख्या 08285 व 08286 में सिवनी से उत्साह के बीच बड़ी संख्या में यात्रियों ने नैनपुर व छिंदवाड़ा की ओर सफर किया। सिवनी स्टेशन पर इन दोनों ट्रेनों की 190 टिकट बिकीं। इन टिकटों से रेलवे को 8645 रुपए प्राप्त हुए। लोगों ने 29 प्लेटफार्म टिकट भी खरीदीं।
सेल्फी, वीडियो बनाने की रही होड़
8 साल के मेगा ब्लॉक के बाद ब्रॉडगेज ट्रैक पर यात्री टे्रनों की सौगात मिलने से लोगों में जबरदस्त उत्साह रहा। ट्रेनों में सवार यात्री, स्टेशन पर उमड़ी लोगों की भीड़ में सेल्फी लेने, वीडियो बनाने की होड़ नजर आई। पहली बार यात्री ट्रेन देख लोग रेलवे क्रॉसिंगों, घरों व ट्रैक किनारे खड़े होकर भी वीडियो बनाते नजर आए।
अन्य स्टेशनों पर भी हुआ स्वागत
पहले सफर पर निकली पैसेंजर टे्रनों का सिवनी सहित अन्य स्टेशनों पर भी ढोल-बाजों के साथ स्वागत किया गया। भोमा स्टेशन पर केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह की मौजूदगी में युवक जमकर झूमते-नाचते भी दिखे। केवलारी, पलारी, कान्हीवाड़ा सहित अन्य स्टेशनों पर भी लोगों की भीड़ उमड़ी।
आज से अपने समय पर चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें
सोमवार को शुभांरभ स्पेशल के रूप में तीनों ट्रेनें अलग नंबर से चलाई गईं। आज मंगलवार से छिंदवाड़ा-नैनपुर-छिंदवाड़ा के बीच दो जोड़ा पैसेंजर ट्रेनें अपने नंबर व निर्धारित समय अनुसार चलेंगी। छिंदवाड़ा से पैसेंजर गाड़ी संख्या 08271 सुबह 7 बजे रवाना होकर, सुबह 08:22 बजे सिवनी और पूर्वान्ह 11:15 बजे नैनपुर पहुंचेगी। नैनपुर से पैसेंजर गाड़ी संख्या 08274 सुबह 05 बजे रवाना होकर सुबह 06:32 बजे सिवनी व सुबह 08:20 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी। इसी तरह छिंदवाड़ा से पैसेंजर गाड़ी संख्या 08273 शाम 6 बजे रवाना होकर रात 08:25 बजे सिवनी व रात 10 बजे नैनपुर पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 08272 शाम 6 बजे नैनपुर से रवाना होकर रात 07:32 बजे सिवनी व रात 10 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी। ये सभी गाडिय़ां रास्ते के सभी स्टेशनों पर भी ठहरेंगी।
कल से नियमित चलेगी रीवा-इतवारी
रीवा-इतवारी एक्सप्रेस को भी सोमवार को स्पेशल नंबर 01756 से चलाया गया। 24 डिब्बों की यह गाड़ी कल बुधवार से अपने निर्धारित नंबर से इतवारी से रवाना होकर नियमित संचालित होगी। नियमित गाड़ी संख्या 11755 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस इतवारी से हर बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व सोमवार को शाम 05:30 बजे छूटकर रात 10:02 बजे सिवनी, अगली सुबह 04:05 बजे जबलपुर व सुबह 08:20 बजे रीवा पहुंचेगी। इसी तरह नियमित गाड़ी संख्या 11756 हर मंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार व रविवार को रीवा से शाम 05:20 बजे छूटकर रात 09:40 बजे जबलपुर, तड़के 03:39 बजे सिवनी व सुबह 08:40 बजे इतवारी पहुंचेगी। रीवा-इतवारी एक्सप्रेस को सतना, मैहर, कटनी, नैनपुर, चौरई, छिंदवाड़ा, सौंसर व सावनेर में भी स्टापेज दिया गया है।
Created On :   25 April 2023 11:46 AM IST