इंटरसिटी एक्सप्रेस में नींद का फायदा उठाकर यात्री का मोबाइल उड़ाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ट्रेन संख्या 12855 इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में रायपुर से ईतवारी तक यात्रा के दौरान एक यात्री का मोबाइल चोरी हो गया। नींद का फायदा उठाकर किसी ने उसकी पैंट की जेब से मोबाइल चुरा लिया। पीड़ित यात्री की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद आरोपी को दूसरे दिन स्टेशन परिसर में पकड़ लिया गया। नागपुर विभाग के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पंकज चुघ के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
संदिग्ध स्थिति में घूम रहा था : शिकायत के बाद सुरक्षा बल मंडल टास्क टीम ने मोबाइल चोर की खोजबीन शुरू की। जानकारी के अनुसार दूसरे दिन यानी सोमवार को एक संदिग्ध व्यक्ति को रेलवे स्टेशन परिसर में घूमते हुए पकड़ा गया। तलाशी में उसके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ में संदिग्ध ने मोबाइल रात को रायपुर से ईतवारी जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस से चुराने की बात स्वीकारी की। उसने बताया कि, गोंदिया आने से पूर्व उक्त ट्रेन में एक यात्री की नींद का फायदा उठाकर उसने मोबाइल चुराया था। कार्रवाई उप-निरीक्षक मयंक मिश्रा, उप-निरीक्षक सागर ठाकरे, प्रधान आरक्षक अमित जोगी, आरक्षक बनकर, प्रधान आरक्षक राजेंद्र रायकवार, आरक्षक टी.एन.एस. चौहान ने की।
Created On :   14 March 2023 12:51 PM IST