अन्न उत्सव कार्यक्रम के तहत खाद्यान वितरण में पन्ना जिला फिसड्डी

Panna district lags behind in distribution of food grains under Anna Utsav program
अन्न उत्सव कार्यक्रम के तहत खाद्यान वितरण में पन्ना जिला फिसड्डी
पन्ना अन्न उत्सव कार्यक्रम के तहत खाद्यान वितरण में पन्ना जिला फिसड्डी

डिजिटल डेस्क,पन्ना। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत उचित मूल्यों की दुकानों से गरीब हितग्राहियों को हर माह खाद्यान प्रदान किया जाता है। पन्ना जिले में खाद्य सुरक्षा काय्र्रक्रम के अंतर्गत कुल०१ लाख ९१ हजार ७८१ पात्र परिवार कार्डधारी है जिन्हें खाद्यान का वितरण में जिले में कुल ४२८ उचित मूल्यों की दुकानों से किया जाता है। परंतु इस जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा योजना पात्र उपभोक्ताओं को खाद्यान वितरण से संबंधित कार्याे में लापरवाही उदासीनता बरती जा रही है। राशन घोटाले के जिले में समय-समय पर बडे मामले भी सामने आ चुके है। हाल ही मे गुनौर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा ०६ उचित मूल्यों की दुकानों की जांच में लाखो रूपए के खाद्यान की हेराफेरी का मामला उजागर करते हुए कार्यवाही की गई है। उपभोक्ताओ को पारदर्शी व्यवस्था के माध्यम से राशन प्राप्त हो इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हर माह अन्नउत्सव कार्यक्रम का आयोजन उचित मूल्यो की दुकान पर किया जाता है और अन्नउत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत नोड्ल अधिकारियों की उपस्थिति में खाद्यान वितरण किये जाने के शासन के निर्देश है किन्तु अन्नउत्सव के कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी गंभीर नही है जिसके चलते अन्नउत्सव कार्यक्रम के आयोजन में पन्ना जिले की स्थिति १० अप्रेैल से १२ अप्रैल तक खाद्यान वितरण को लेकर फिसडी के रूप में सामने आई है।

शासन द्वारा १० अप्रैल १२ तक तीन दिवसीय अन्नउत्सव कार्यक्रम सभी जिले की सभी उचित मूल्यों की दुकान में कर कम से कम २५ प्रतिशत कार्डधारी उपभोक्तओं परिवारो को खाद्यान वितरण किए जाने के निर्देश जारी किये गये थे किन्तु पन्ना जिले मेंं अन्नउत्सव कार्यक्रम कुल कार्डधारी ०१ लाख ९१ हजार ७८१ परिवारों में से मात्र ३७ हजार ५७३ परिवारों को खाद्यान वितरण हुआ। जो कि निर्धारित २५ प्रतिशत की लक्ष्य में २० प्रतिशत रहा और अन्नउत्सव कार्यक्रम को लेकर प्रदेश स्तर पर जिलो की वेटिंग जारी की गई उनमें प्रदेश के ५२ जिलो में पन्ना जिले का क्रम पीछे से सातवें नंबर पर है।इसके बाद भी जिले में खाद्यान वितरण की स्थिति काफी कमजोर बनी हुई है। जिले में कुल ४२८ उचित मूल्यो की दुकानों में से १७४ दुकानों की स्थिति यह है कि २० प्रतिशत से कम खाद्यान वितरण किया गया है। इनमे दो दर्जन के लगभग दुकानों की स्थिति इस रूप में बताई जा रही है कि अब तक खाद्यान के वितरण कार्य ही प्रारंभ नही हुआ है। 

Created On :   15 April 2023 12:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story