ऑनलाइन ठगी करने वाले गुजरात के गिरोह का पर्दाफाश, 8 आरोपी गिरफ्तार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
58 लाख नकद, नोट गिनने की मशीनें जब्त ऑनलाइन ठगी करने वाले गुजरात के गिरोह का पर्दाफाश, 8 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में पहली बार एक  ऐसे गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है, जो इंस्टाग्राम पर विक्रांत एक्सचेंज नामक होम पेज पर निवेश करने पर कमीशन मिलने का विज्ञापन देकर लोगों के साथ ठगी कर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस ने गुजरात के इस गिरोह के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें विक्रांत एक्सचेंज इंडी के लिए काम करने वाले आरोपी रोहित पटेल, अर्जुन चंदुभा राठोड (23), धर्मेंद्र अकोबा वाला (21) ग्राम सिंबर(उन्हा, गिर साेमनाथ, गुजरात), निलेश कुमार मनुप्रसाद दवे (36) धरमोडा (तहसील चांदसामा, पाटन, गुजरात), विष्णुभाई कृष्णादास पटेल (58) कहाेडा (उमझा, पाटण,गुजरात), वीरमसिंग जयवंतसिंग राठोड (25) सिंमर, (सूर्यकुंड दरबार रोड, उन्ना, सोमनाथ, गुजरात), विक्रमसिंह धनाजी वाघेला (21) ग्राम वसाई, (चाणसमा, पाटण, गुजरात) और जाेरुबा जेलूसी वाघोला (51) वसाई (चाणसमा, पाटण, गुजरात) शामिल हैं।

किराए के कमरे में रहते थे आरोपी
आरोपी रोहित पटेल, अर्जुन राठोड, धर्मेंद्र अकोबा वाला, विष्णुभाई पटेल, वीरमसिंह राठोड, विक्रमसिंह वाघेला और जोरुबा वाघोला वर्धमान नगर के गायत्री अपार्टमेंट के फ्लैट नं. 113, वर्धमान नगर, क्वेटा काॅलोनी नागपुर में किराए रहते थे। निलेश कुमार प्लाट नंबर 137 वर्धमाननगर क्वेटा कॉलोनी नागपुर में सुरेंद्रभाई लाल के घर किराए से रहता था। पुलिस को आशंका है कि कहीं यह गिरोह हवाला के कारोबार से जुड़ा तो नहीं है। इस दिशा में भी छानबीन शुरू हो गई है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने नोट गिनने की दो मशीनें, 6 मोबाइल फोन और नकदी 58 लाख 36 हजार 575 रुपए जब्त किया है। पकडे गए सभी आरोपी गुजरात के रहने वाले हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को गायत्री अपार्टमेंट से पकड़ा। यह जानकारी सोमवार को प्रतापनगर थाने में आयोजित पत्र परिषद में पुलिस परिमंडल 1 के उपायुक्त अनुराग जैन और पुलिस परिमंडल 3 के उपायुक्त गोरख भामरे ने दी। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त अशोक बागुल भी उपस्थित थे।

ऐसे पकड़ाया गिरोह
साहिल ने पुलिस को बताया कि वह रोहित पटेल काे पैसे भेजा करता था। पैसे भेजने से पहले रोहित पटेल को फोन करता था। उस फोन नंबर को पुलिस ने जब ट्रेस किया तो आरोपियों की करतूतें सामने आ गईं। आरोपियों का यह गिरोह इसी तरह साहिल के दोस्त शुभम को भी उसी तरीके से पैसे जमा कराते थे। शुभम ने जब 11 मार्च को रोहित पटेल को फोन कर रकम कहां पर छोड़ना है, तो उसने क्वेटा कॉलोनी का पता बताया। इधर पुलिस आयुक्त अनुराग जैन के मार्गदर्शन में गठित दस्ते ने क्वेटा कॉलोनी में विक्रांत एक्सचेज के लिए काम करनेवाले आरोपी अर्जुल और धर्मेंद्र सामने आ गए। इस बीच रोहित भी आ गया। तब उन्हें दबोच लिया गया। तीनों को गायत्री अपार्टमेंट में ले जाने के बाद वहां पर बाकी आरोपी पैसे गिरने की मशीन पर रुपए गिन रहे थे। आरोपी राेहित पटेल मुरे गृह उद्याेग फर्म के खाते में रकम मंगाता था।

पैसे लेकर करते थे ब्लैकमेल
पत्र-परिषद में बताया गया कि बंसीनगर हिंगना रोड नागपुर निवासी साहिल विनोदसिंह चव्हाण (24) ने प्रतापनगर थाने में 6 से 9 मार्च 2023 के दरमियान धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। साहिल ने पुलिस को बताया कि वह फार्मा कंपनी में काम करता था। उक्त तिथि में इंस्टाग्राम पर उसने विक्रांत एक्सचेंज नामक होम पेज पर विज्ञापन देखा, जिसमें लिखा गया था कि निवेश की गई रकम पर 3 दिन में 3 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। साहिल ने यह बात अपने दोस्त शुभम कालबांडे को बताई। साहिल और शुभम आकर्षक ब्याज मिलने के लालच में आकर नकदी व आॅनलाइन स्वरूप में करीब 11 लाख रुपए निवेश कर दिया। साहिल ने करीब 7.50 लाख रुपए और उसके दोस्त ने करीब 3.30 लाख रुपए निवेश कर दिया। निवेश करने के बाद पैसे जब साहिल और शुभम ने ब्याज के पैसे मांगे, तब विक्रांत एक्सचेंज के नाम पर बात करने वाले शख्स ने उनसे कहा कि तुम फिर से पैसा डालो, नहीं तो तुम्हारे पूरे पैसे डूब जाएंगे। यह कहकर ब्लैकमेल करने लगे, तब साहिल और उसके दोस्त शुभम को समझ में आ गया कि उनके साथ ऑनलाइन ठगी हो गई। साहिल और शुभम ने प्रताप नगर थाने में शिकायत की। पुलिस ने धारा 384, 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया।
 

Created On :   14 March 2023 10:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story