चंडीगढ़ के स्कूल में पेड़ गिरने से एक छात्रा की मौत, 14 घायल

One girl student dies, 14 injured after tree falls in Chandigarh school
चंडीगढ़ के स्कूल में पेड़ गिरने से एक छात्रा की मौत, 14 घायल
चंडीगढ़ चंडीगढ़ के स्कूल में पेड़ गिरने से एक छात्रा की मौत, 14 घायल

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। सेक्टर 9 स्थित ऑल गर्ल्स कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में 250 साल पुराने पीपल के पेड़ के गिरने से एक छात्रा की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। करीब 70 फीट लंबा पेड़ प्राकृतिक रूप से उखड़ गया और इसके नीचे खेल रहे छात्रों पर गिर गया। एक छात्र और एक महिला कंडक्टर की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हेरिटेज ट्री को केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन द्वारा संरक्षित किया गया था।घटना पर दुख जताते हुए स्थानीय सांसद किरण खेर ने ट्वीट कर कहा, कार्मल कोवेंट स्कूल चंडीगढ़ में एक पेड़ गिरने से कई छात्र घायल हो गए। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।चंडीगढ़ में पिछले एक हफ्ते से मध्यम से बारिश के कारण लोगों पर कहर जारी है।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   8 July 2022 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story