विश्व पर्यावरण दिवस पर चारोलीपाडा गौशाला में वृक्षारोपण करने कलेक्टर एवं जिला अधिकारी पहुंचे!

On World Environment Day, Collector and District Officer arrived to plant trees in Charolipada Gaushala!
विश्व पर्यावरण दिवस पर चारोलीपाडा गौशाला में वृक्षारोपण करने कलेक्टर एवं जिला अधिकारी पहुंचे!
विश्व पर्यावरण दिवस पर चारोलीपाडा गौशाला में वृक्षारोपण करने कलेक्टर एवं जिला अधिकारी पहुंचे!

डिजिटल डेस्क | झाबुआ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, वनमण्डलाधिकारी श्री एम.एल.हरित द्वारा आज प्रातः 9 बजे चारोलीपाडा गौशाला में पहुंच कर वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सोहन कनाश, तहसीलदार श्री प्रवीण अहोरिया, उप संचालक पशुचिकित्सा श्री डॉ. विल्शन डावर, मु. का. अधिकारी जनपद पंचायत श्री चंदरसिंह मण्डलोई, सरपंच ग्राम पंचायत चारोलीपाडा, जिला समन्वय जन अभियान परिषद श्री अमित शाह, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, उपस्थित थे। संदेश- दो गज की दूरी, मास्क है, जरूरी। जीतेगा झाबुआ, हारेगा कोरोना।

Created On :   7 Jun 2021 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story