- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- झाबुआ
- /
- बैंकिग सुविधाओं का लाभ अधिक से अधिक...
बैंकिग सुविधाओं का लाभ अधिक से अधिक उठाए - एल.डी.एम. श्री राजेश कुमार क्रेडिट आउटरीच अभियान दिनांक 16.10.2021 से 15.11.2021 तक
डिजिटल डेस्क | झाबुआ वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार एवं राज्य स्तरीय बैंकर समिति भोपाल के मार्गदर्शन / निर्देशन में झाबुआ जिले में विभिन्न बैंकों द्वारा दिनांक 16 /10/2021 से 15/ 11 /2021 तक क्रेडिट आउटरीच अभियान चलाया जा रहा।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक ऐसे हितग्राहियों जो बैंक तक नहीं पहुंच पहुंच पाए हैं , उन्हें अपने बैंक की सभी सेवाओं एवं ऋण योजना (कृषि ऋण ,एम एस एम ई ,खुदरा ऋण एवं शासकीय योजनाओं के ऋण) के अंतर्गत ऋण प्रदान करने या वित्तीय समावेश हेतु कार्यवाही करने हेतु मेगा शिविर जिले के सभी से विकास खंडों में आयोजित किया गया है।
वित्तीय समावेशन के तहत प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे खाता खोलना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजनाओं से खातों को जोडना, आधार सीडिंग एवं डिजिटल सुविधाओं का अधिक से अधिक उपयोग करना शामिल है। जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री राजेश कुमार ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत झाबुआ में 25/10 /2021 , को रामा में 26 /10/2021 को , थांदला में 27/ 10/ 2021 को, पेटलावद में 28/ 10/ 2021 को , मेघनगर में 29/10 /2021 एवं राणापुर में 30/10/ 2021 को, शिविर आयोजित किए गए हैं। अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा जिले के सभी बैंकर्स से शासकीय मशीनरी से समन्वय में स्थापित कर उनका अधिकाधिक उपयोग प्राप्त करके भारत सरकार ( डी.एफ.सी. ) के उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु सक्रिय सहयोग करने का अनुरोध किया गया है।
Created On :   21 Oct 2021 9:02 AM GMT