मेयो अस्पताल प्रशासन को नोटिस, धाराएं बढ़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डॉक्टर के बिना प्रिस्क्रिप्प्शन के दवा बिक्री करने के मामले में नया मोड़ आ गया। इस मामले में तहसील पुलिस ने धाराएं बढ़ा दी हैं और मेयो अस्पताल प्रशासन को नोटिस भी दिया है।
जमानत पर छूटे हैं दोनों आरोपी :आरोपी दवा विक्रेता राकेश खंडारे है। सुमित सोनुलकर उसकी दुकान में काम करता है। पारड़ी में उसकी दवा दुकान है। 22 फरवरी को को दोनों दवाइयों से भरा बैग लेकर मेयो अस्पताल परिसर में पहुंचे थे, जहां पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों धरदबोचा था। दोनों ह डॉक्टर के बिना प्रिस्क्रिप्शन के दवा बेच रहे थे। तलाशी में उनके पास कुछ ऐसी दवाईयां भी हाथ लगीं, जिनकी समय सीमा खत्म हो गई थी। बावजूद वह मरीजों को बेच रहे थे। इस प्रकरण में अन्न व औषधि विभाग की लापरवाही उजागर हुई है। िजसके चलते पुलिस ने मेयो और अन्न व औषधि विभाग को भी नोटिस भेजा था। इस घटना के बाद परिसर की और भी दवा दुकानों को खंगाला गया था। इस मामले में राकेश और सुमित को िगरफ्तार कर अदालत में पेश िकया गया था। अदालत से उन्हें जमानत िमल गई है। प्रकरण की गंभीरता से देखते हुए उपायुक्त गौरव भामरे ने तहसील पुलिस को धाराएं बढ़ाने का आदेश दिया था, िजससे चलते सोमवार को इस मामले में धाराएं बढ़ा दी गई हैं।
Created On :   28 Feb 2023 12:13 PM IST