अग्रसेन मंडल को 2 करोड़ का रिटर्न नहीं भरने पर नोटिस

Notice to Agrasen Mandal for not filing return of 2 crores
अग्रसेन मंडल को 2 करोड़ का रिटर्न नहीं भरने पर नोटिस
नागपुर अग्रसेन मंडल को 2 करोड़ का रिटर्न नहीं भरने पर नोटिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। श्री अग्रसेन मंडल की आम सभा में ऑडिट को लेकर विवाद हुआ। इनकमटैक्स ने 2 करोड़ का रिर्टन नहीं भरने के नोटिस पर पुरानी बॉडी व नई बॉडी के सदस्य एक-दूसरे पर सवाल करते रहे। आयकर के सीपीसी बंगलुरु से ऑडिट को लेकर आए एक नोटिस को लेकर सदस्य व पदाधिकारी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे थे। इस बीच मंडल के पदाधिकारियों ने परिवार का मामला बताकर इस विवाद पर पर्दा डालने की कोशिश की।

श्री अग्रसेन मंडल की 12 मार्च को हुई आम सभा में ऑडिट का मुद्दा उठा। आय कर के सीपीसी बंगलुरु से हिसाब (ऑडिट) को लेकर एक नोटिस आया है।  इसी पर सभा में सवाल शुरू हुए। समय पर आयकर रिटर्न नहीं भरने व जो रिटर्न भरा गया है उसमें खामी होने पर सीपीसी जानकारी मांगती है। कुछ सदस्यों का आरोप था कि, समय पर रिटर्न नहीं भरने से यह नौबत आई है। वहीं पूर्व पदाधिकारी दावा कर रहे थे कि, ऑडिट समय पर हुआ नियमित रूप से हुआ आैर रिटर्न भी समय पर जमा किया गया है। 5 मार्च को हुई ईजीएम के गलत मिनट्स 12 मार्च की आमसभा में पेश करने का भी आरोप लगया। इसे लेकर भी सदस्यों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। 

पिछली कमेटी ने रिटर्न देरी से भरा
मीटिंग में देरी से पहुंचा। मीटिंग में सवाल-जवाब होना स्वाभाविक बात है। पिछली कमेटी ने रिटर्न देरी से भरा। सीए इसे देख रहे हैं। मीटिंग में ऑडिट को लेकर चर्चा हुई। परिवार का मामला है। ये बातें बाहर जानी नहीं चाहिए।  -अनंतकुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष, श्री अग्रसेन मंडल 

मीटिंग में सवाल-जवाब   होते रहते हैं
2010 से 2022 तक नियमित रूप से ऑडिट हुआ आैर हर बार समय पर पूरा रिटर्न भरा गया। आयकर का नोटिस आया होगा, इस बारे में जानकारी नहीं है।  मीटिंग में सवाल-जवाब होते हैं। हम बैठकर हल कर लेंगे।  -हजारीलाल अग्रवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष, 

श्री अग्रसेन मंडल 
ईजीएम के फर्जी मिनट्स लिखकर लाए 
5 को ईजीएम हुई। 12 को आमसभा हुई आैर इसमें ईजीएम के फर्जी मिनट्स लिखकर लाए। इस पर कड़ी आपत्ति जताई गई। फर्जी मिनट्स का पुरजोर विरोध करने पर विवाद हुआ।  -संदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष, श्री अग्रसेन मंडल 

जो खामी है उसे दूर किया जाएगा
डेढ़-दो करोड़ का हिसाब टैली (बराबर) नहीं होने पर इनकम टैक्स बंगलुरु के सीपीसी से ऑनलाइन इंफारमेशन आई है। क्यूरी मांगी गई है आैर जो खामी है उसे दूर किया जाएगा। कैल्कूलेशन मिस्टेक से जानकारी मांगी गई है। हम रेटीफिकेशन करेंगे। इनकम टैक्स को जरूरी जानकारी देकर मुद्दा हल किया जाएगा।  -कैलाश जोगानी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, श्री अग्रसेन मंडल 

Created On :   14 March 2023 11:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story