अरबिंदो कंपनी को एनओसी देने वाले उपसरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित
डिजिटल डेस्क, भद्रावती (चंद्रपुर)। अरबिंदो रियालिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी प्रा. लि. निजी कोयला खदान प्रकल्प पीड़ितों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। कंपनी का कुटील दाव ग्रामीणों के सामने आने से उनमें रोष फैल गया और कंपनी का काम ठप करा दिया। नाराज ग्रामीणों ने तत्काल ताडाली गांव में ग्रामसभा लेकर उपसरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कर अपनी नाराजगी दिखाई है। इस बीच उपसरपंच गांव से फरार हो गया और फोन नाॅट रिचेबल आ रहा है।
भद्रावती तहसील के बेलोरो समेत 8 गांव की जमीन निजी कोयला कंपनी को दी जाने वाली है। कंपनी ने उपसरपंच के साथ मिलकर ग्रामीणों के विरोध के बावजूद ग्रामसभा में कंपनी को खुदाई के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र लिया। यह बात ज्ञात होने पर ग्रामीणों को करारा झटका लगा है। उपसरपंच प्रवीण बांदुरकर ने ग्रामीणों को अंधेरे में रखकर अरबिंदो कंपनी से मिलीभगत कर ग्रामीणों के साथ विश्वासघात किया है। इससे गांव में तनाव की स्थिति निर्माण हो गई है और उपसरपंच की तलाश शुरू की है। उपसरपंच की पोल खुलते ही गांव से फरार हो गया और मोबाइल भी बंद है।अरबिंदो निजी कोयला कंपनी अल्प कीमत में प्रकल्प पीड़ितों की जमीन लेने वर्षों से प्रयासरत है। इसके खिलाफ ग्रामीण लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
कुछ दिन पूर्व ही कंपनी ने जबरन काम करने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और कंपनी के अधिकारियों को खदेड़ दिया। महिला की शिकायत पर कंपनी के अधिकारी आकाश वानखेडे के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पहले जमीन का दर तय करें बाद में ही कंपनी काम शुरू करें ऐसी भूमिका ग्रामीणों ने ली है। तनावपूर्ण वातावरण में कंपनी ने ग्राम पंचायत के खुदाई का अनापत्ति प्रमाणपत्र ग्रामीणों को दिखाया जिसे देखकर खलबली मच गई। नाराज ग्रामीणों ने प्रस्ताव की काॅपी देखते ही ग्रामीणों को विश्वास में न लेकर कंपनी को एनओसी देने वाले उपसरपंच के खिलाफ 28 फरवरी को ग्रामसभा लेकर अविश्वास प्रस्ताव पारित किया है।
Created On :   2 March 2023 3:05 PM IST