1 मई से लागू होगी राज्य में नई रेती (बालू) नीति 

New sand policy will be implemented in the state from May 1
1 मई से लागू होगी राज्य में नई रेती (बालू) नीति 
मोबाइल एप के जरिये भी खरीद सकेंगे बालू  1 मई से लागू होगी राज्य में नई रेती (बालू) नीति 

डिजिटल डेस्क, मुंबई।   राज्य में रेती (बालू) के अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार ने संशोधित रेती निति की घोषणा की थी, जिसे अब 1 मई से लागू करने का फैसला किया गया है। राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटील ने बताया कि महाराष्ट्र दिवस के मौके पर इस नई नीति को लागू किया जाएगा। विखे-पाटील ने कहा कि लोगों की सहूलियत के लिए मोबाइल एप भी बनाया गया है। जिसके माध्यम से अब रेती एक क्लिक पर उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से नई रेत नीति बनाए जाने की मांग की जा रही थी। इसके लागू होने से लोगों को रेती खरीदने में आसानी होगी। इसके अलावा इसके अवैध खनन को भी रोका जा सकेगा। नई नीति के अनुसार लोगों को 133 रुपए प्रति मीट्रिक टन के हिसाब से रेती मिल सकेगी।     


 

Created On :   26 April 2023 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story