- Home
- /
- रिहाई के लिए नवाब मलिक पहुंचे...
रिहाई के लिए नवाब मलिक पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद मलिक ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में एक विशेष अनुमति याचिका दायर की है, सोमवार को तत्काल सुनवाई की गुहार लगाई गई है।
गौरतलब है कि प्रव र्तन निदेशालय (ईडी) ने नवाब मलिक को गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में 23 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया थी। इसके बाद कोर्ट ने मलिक को ईडी की हिरासत में भेज दिया था। विशेष न्यायालय के इस आदेश को मलिक ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के माध्यम से बॉम्बे हाईकोर्ट में यह कहते हुए चुनौती दी थी कि उनकी गिरफ्तारी पूरी तरह से अवैध है, लिहाजा उन्हें तत्काल रिहा किया जाए, लेकिन हाईकोर्ट ने मामले में 15 मार्च को हुई सुनवाई में उन्हें राहत देने से इंकार कर दिया था। इसके खिलाफ मलिक अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचे है। याचिका में उन्होंने शीर्ष अदालत से अपनी तत्काल रिहाई की मांग की है।
Created On :   2 April 2022 8:00 PM IST