राष्ट्रीय: लखनऊ डिंपल यादव का भाजपा पर सांप्रदायिक राजनीति का आरोप, बोलीं- देश आर्थिक संकट में

लखनऊ, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिंपल यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सांप्रदायिक राजनीति के जरिए सत्ता में बने रहने का आरोप लगाया।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा जानबूझकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने ताले ग्राम में मंदिर में मास्क रखकर दंगा भड़काने की घटना का जिक्र किया, जिसमें भाजपा नेताओं का नाम सामने आया।
डिंपल ने कहा, "भाजपा केवल सांप्रदायिक मुद्दों के सहारे सत्ता में रहना चाहती है, क्योंकि वह जमीन पर अपनी नाकामी छिपाना चाहती है।"
डिंपल ने देश की आर्थिक स्थिति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि गरीबी और अमीरी का फासला बढ़ रहा है, महंगाई चरम पर है, और पेट्रोल, सिलेंडर, सोना और स्वास्थ्य सेवाओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। भारतीय रुपये की कीमत भी विदेशी मुद्राओं के मुकाबले गिर रही है।
उन्होंने कहा, "महिलाएं असुरक्षित हैं, युवा बेरोजगार हैं, व्यापारी परेशान है और हर वर्ग त्रस्त है। भाजपा के राज में देश आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़ रहा है।"
वक्फ बिल के विरोध और मामले में सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई पर डिंपल ने कहा कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है। उन्होंने भाजपा नेताओं की टिप्पणियों की निंदा की और कहा कि सुप्रीम कोर्ट सही फैसला लेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करना चाहती है और अपने मन से देश चलाना चाहती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जातीय संघर्ष की साजिश का आरोप लगाया, डिंपल ने कहा कि सभी समाज आज आक्रोशित है।
उन्होंने कहा कि समाज में आर्थिक और राजनीतिक समानता की कमी है और सभी वर्ग महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ती लागत से प्रभावित हैं।
डिंपल ने कहा, "पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और सभी वर्गों की समस्याएं एक जैसी हैं। महंगाई और आर्थिक संकट से कोई नहीं बचा है।"
डिंपल ने भविष्य में सभी वर्गों के एकजुट होने की बात कही और दावा किया कि लोग भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए एक साथ आएंगे।
उन्होंने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की टिप्पणियों की भी आलोचना की और कहा कि ऐसी बयानबाजी से बचा जाना चाहिए।
डिंपल ने जोर देकर कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर कर रही है। उन्होंने जनता से एकजुट होकर ऐसी ताकतों का मुकाबला करने की अपील की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 April 2025 4:57 PM IST