नागपुर फेरीवाला फुटपाथ दुकानदार संगठन का प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में पंजीकृत हॉकर्स के खिलाफ अतिक्रमण के नाम पर की जा रही कार्रवाई का नागपुर फेरीवाला फुटपाथ दुकानदार संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के महामंत्री रज्जाक कुरैशी व पूर्व पार्षद प्रफुल्ल गुडधे के नेतृत्व में संविधान चौक पर किए गए विरोध प्रदर्शन में कहा कि, फुटपाथ किनारे व्यवसाय करने वाले हाकर्स को वैध और अवैध की श्रेणी लाकर शहर में हाईकोर्ट के आदेश की आड़ में अत्याचार किया जा रहा है। हाईकोर्ट को भी गुमराह किया जा रहा है। टाउन वेंडिंग कमेटी (टीवीसी) की प्रक्रिया को लेकर भी नाराजगी जताई गई। रज्जाक कुरैशी ने मांग करते हुए कहा कि, टीवीसी की दूसरी मीटिंग के एजेंडे में बचे 5980 लाइसेंस तुरंत वितरण कर और उनसे रिनिवल फीस लें। जिनका सर्वे हो चुका है, उन्हें रजिस्टर्ड किया जाए और नया सर्वे शुरू किया जाए। हालांकि, मनपा ने अभी तक दूसरी मीटिंग नहीं ली है। नियमानुसार छह महीने में मीटिंग लेना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि, कोई जटिल समस्या आने पर आयुक्त 10 सदस्यों की तुरंत मीटिंग बुला सकते है, लेकिन शहर में हाहाकार मचा हुआ है और टीवीसी अध्यक्ष मूकदर्शक बने हुए हैं। प्रदर्शन के बाद आयुक्त से हाकर्स पर निर्णय लेने तुरंत टीवीसी की बैठक बुलाने की मांग की गई।
Created On :   14 March 2023 11:58 AM IST