महावितरण के रिपोर्ट कार्ड में नागपुर सर्कल अव्वल

Nagpur circle tops in Mahavitarans report card
महावितरण के रिपोर्ट कार्ड में नागपुर सर्कल अव्वल
नागपुर महावितरण के रिपोर्ट कार्ड में नागपुर सर्कल अव्वल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महावितरण द्वारा अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक किए गए कामकाज का रिपोर्ट कार्ड तैयार हुआ। उत्कृष्ट ग्राहक सेवा, बकाया बिल की वसूली, नए कनेक्शन जोड़ने में महावितरण नागपुर सर्कल अव्वल रहा। महावितरण के प्रादेशिक निदेशक सुहास रंगारी ने उत्कृष्ट कार्य के लिए नागपुर परिमंडल के मुख्य अभियंता दिलीप दोड़के, अधीक्षक अभियंता अमित परांजपे, कार्यकारी अभियंता राजेश घाटोले, समीर टेकाडे, राहुल जीवतोडे, हेमराज ढोके व प्रफुल्ल लांडे को सम्मानित किया। इसके अलावा बेहतर कामकाज के लिए अमरावती शहर सर्कल के अधीक्षक अभियंता दिलीप खानंदे व भंडारा सर्कल के अधीक्षक अभियंता राजेश नाईक को भी सम्मानित किया गया। 
1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक महावितरण प्रादेशिक कार्यालय के अंतर्गत आनेवाले कार्यक्षेत्र में महावितरण के मुख्य अभियंता, अधीक्षक अभियंता द्वारा टीम के साथ किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया गया। काटोल रोड विद्युत भवन स्थित सभागार में सभी अधिकारियों के काम को देखते हुए  रिपोर्ट कार्ड तैयार हुआ। ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के सथ ही नए कनेक्शन मांगने वालों को बगैर परेशानी के विद्युत आपूर्ति मुहैया करने के अलावा बकाया बिल की वसूली को भी देखा गया। महावितरण आर्थिक तंगी में होने से बकाया वसूली पर भी महावितरण की प्राथमिकता रही है। बैठक में नागपुर समेत विदर्भ के महावितरण के सभी मुख्य अभियंता, अधीक्षक अभियंता व कार्यकारी अभियंता शामिल हुए थे। 
 

Created On :   26 April 2023 12:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story