कालाबाजारी : 12 प्रकरण दर्ज, 11 आरोपी गिरफ्तार, 106 रेल टिकट बरामद

Nagpu: Nagpur Division of South East Central Railway, Tickets in black
कालाबाजारी : 12 प्रकरण दर्ज, 11 आरोपी गिरफ्तार, 106 रेल टिकट बरामद
कालाबाजारी : 12 प्रकरण दर्ज, 11 आरोपी गिरफ्तार, 106 रेल टिकट बरामद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। त्योहारों पर ट्रेनों में भी यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। ट्रेनों के कन्फर्म टिकट के लिए काफी प्रयास किए जाते हैं। इसी का फायदा उठाकर रेल टिकट दलाल फर्जी आईडी से टिकट बनाकर कमीशन लेते हुए लोगों को टिकट देते हैं। इसे लेकर लगातार कार्रवाई भी की जाती है। हाल ही में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल में 3 और 4 मार्च को टिकट कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई की गई। 12 प्रकरण दर्ज कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। छापामार कार्रवाई में 106 रेल टिकट जब्त किए गए।   

विशेष अभियान में कार्रवाई
ट्रेनों में भीड़ बढ़ते ही कन्फर्म टिकट की मांग बढ़ जाती है। इस दौरान दलाल महीनों पहले टिकट निकाल लेते हैं और उन टिकटों को ज्यादा कीमत में बेचते हैं। इससे आम नागरिकों को कन्फर्म टिकट की सुविधा नहीं मिल पाती। इस समस्या से निजात पाने के लिए रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार लगातार अभियान चलाया जाता है। दपूमरे नागपुर मंडल ने 3 मार्च को रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत कुल 8 प्रकरण दर्ज कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 1 लाख 4 हजार 789 रुपए के कुल 65 टिकट जब्त किए गए। 4 मार्च को 4 प्रकरण दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे 45 हजार 575 रुपए के  41 रेल टिकट जब्त किए गए। 

इस वर्ष 38,96,723 रुपए के  2273 रेल टिकट जब्त
वित्तीय वर्ष 2019-2020 में 101 प्रकरण दर्ज किए गए, जिसमें  107 आरोपियों को गिरफ्तार कर 38,96,723 रुपए के कुल 2273 रेल टिकट जब्त किए गए। पिछले दो दिन में की गई कार्रवाई में 12 दलालों पर कार्रवाई की गई। सभी दलाल आईआरटसीटीसी के अधिकृत एजेंट हैं। कार्रवाई वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आशुतोश पांडे के मार्गदर्शन में निरीक्षक अनिल पाटिल, एच.आर.यादव, राजीव कुमार, विकास कुमार, एस. दत्ता, उप-निरीक्षक सी.के.पी. टेभुर्णिकर, पी.एल. जुमड़े, उषा बिसेन, मो. मोगीसुद्दीन सहित अन्य आरपीएफ स्टाफ ने की।

 

Created On :   6 March 2020 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story