112 से अधिक अतिक्रमण हटाए, कई ट्रक सामान जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उच्च न्यायालय के हंटर के बाद मनपा प्रवर्तन विभाग ज्यादा सक्रिय हो गया है। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। सोमवार को शहर के सभी जोन में अलग-अलग कार्रवाई कर अतिक्रमण का सफाया किया गया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर ठेले और दुकानों द्वारा किया गया अतिक्रमण साफ कर सामान भी जब्त किया गया।
लक्ष्मीनगर जोन : लक्ष्मीनगर जोन अंतर्गत आठ रास्ता चौक से वर्धा रोड, सोमलवाड़ा से सहकार नगर, लंदन स्ट्रीट से सोनेगांव रोड तक अतिक्रमण कार्रवाई की गई। इसमें अवैध पद्धति से लगाए ठेले व दुकानें हटाई गईं।
धरमपेठ जोन : धरमपेठ जोन अतंर्गत गोकुलपेठ बाजार में अतिक्रमण कार्रवाई की गई। रास्ते के दोनों बाजू में ठेले व दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया।
हनुमान नगर जोन : हनुमान नगर जोन अंतर्गत तुकड़ोजी पुतला से मानेवाड़ा चौक, उदय नगर चौक से म्हालगी नगर चौक, वापस मानेवाड़ा से तुकड़ोजी पुतला चौक तक कार्रवाई की गई। इस दौरान 28 अतिक्रमण हटाकर 1 ट्रक सामान जब्त किया गया।
धंतोली जोन : धंतोली जोन अंतर्गत त्रिशरण चौक से रामेश्वरी रोड, शताब्दी चौक तक अतिक्रमण हटाया गया। 26 अतिक्रमण साफ कर 1 ट्रक सामान जब्त किया।
गांधीबाग जोन : गांधीबाग जोन अंतर्गत दोसर भवन चौक से मोमिनपुरा, बब्बू होटल से टिमकी गोलीबार चौक तक अतिक्रमण सफाए की कार्रवाई की गई।
सतरंजीपुरा जोन : सतरंजीपुरा जोन अंतर्गत सोमवारी बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हुई। लकड़गंज जोन में लकड़गंज से एचबी टाउन, पारडी से पुनापुर, भरतवाड़ा से सरजा बार और लकड़गंज तक अतिक्रमण सफाया किया गया। कुल 36 अतिक्रमण हटाकर 1 ट्रक सामान जब्त किया गया।
आसी नगर जोन : आसी नगर जोन अंतर्गत ऑटोमोटिव चौक से कपिल नगर, पावर ग्रिड चौक से ऑटोमोटिव चौक, नांदी चौक तक अतिक्रमण हटाया गया।
मंगलवारी जोन : मंगलवारी जोन में काटोल रोड से गिट्टीखदान तक अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। 22 अतिक्रमण का सफाया कर 1 ट्रक सामान जब्त किया। उक्त कार्रवाई अतिक्रमण उपायुक्त अशोक पाटील, प्रवर्तन अधीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में भास्कर मालवे, विनोद कोकार्डे आदि ने की।
Created On :   28 Feb 2023 11:57 AM IST