मोक्षधाम को बना दिया डम्पिंग यार्ड कचरे का ढेर

Mokshadham made dumping yard a pile of garbage
मोक्षधाम को बना दिया डम्पिंग यार्ड कचरे का ढेर
लोग परेशान  मोक्षधाम को बना दिया डम्पिंग यार्ड कचरे का ढेर

डिजिटल डेस्क, गोंदिया । एक ओर गोंदिया नगर परिषद की ओर से शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए करोड़ांे रुपए खर्च किए जा रहे हंै, लेेकिन प्रशासन की ओर से कचरा डंपिंग की समस्या का निराकरण नहीं किए जाने से मोक्षधाम परिसर मंे बदबूदार कचरे का विशालकाय पहाड़ बन गया है। बारिश तथा सर्दी के मौसम में इस परिसर से गुजरना लोगांे के लिए मुश्किल हो जाता है। 
उल्लेखनीय है कि शहर से प्रतिदिन लगभग 60 टन कचरा संकलित किया जाता है। लेकिन कचरा डंपिंग के लिए नगर परिषद के पास आरक्षित जगह नहीं होने सेे शहर में कचरा डंपिंग की समस्या गंभीर बन गई हंै। इधर, शहरवासियों ने मोक्षधाम को श्रमदान से सौंदर्यीकरण कर अप्रितम मोक्षधाम बनाया गया है। लेकिन अब सौंदर्य से सजे मोक्षधाम परिसर में बदबूदार कचरे का विशालकाय पहाड़ बन गया है, मात्र नगर परिषद प्रशासन मूकदर्शक बना है। लेकिन कचरे की समस्या के निराकरण के लिए कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए जाने से नागरिकों में नप प्रशासन के लचर कामकाज को लेकर भारी रोष व्याप्त है। 

Created On :   7 Jan 2023 1:47 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story