दसवीं की प्रश्नपत्रिका के विकल्प में गलती!

Mistake in option of 10th question paper!
दसवीं की प्रश्नपत्रिका के विकल्प में गलती!
सीबीएसई के प्रथम पर्चे में भ्रम दसवीं की प्रश्नपत्रिका के विकल्प में गलती!

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  सीबीएसई दसवीं की परीक्षा सोमवार 27 फरवरी से शुरू हुई। प्रथम पर्चा अंग्रेजी विषय का था। लेकिन प्रश्न पत्रिका में दिए गए प्रश्नों के जवाब में एक विकल्प को लेकर विद्यार्थियों में भ्रम  निर्माण हो गया। जब छात्र पर्चा देकर बाहर आए तो सभी एक प्रश्न के विकल्प को लेकर आपस में चर्चा कर रहे थे।  
 
‘टेस्ट बुक’ के एक पाठ का आधार लेकर ‘मिस्टर किसींग यह व्यक्ति कौन था ?’ ऐसा प्रश्न पूछा गया था। वह गणित का शिक्षक था, ऐसा विषय के पाठ में स्पष्ट दिया है। लेकिन प्रश्नों के विकल्प में ‘गणित’ विषय छोड़कर अन्य विकल्प दर्शाया जाने से विद्यार्थी सोच में पड़ गए। अब इस प्रश्न के अंक सामायिक रूप से जवाब देने वाले विद्यार्थियों को देना चाहिए ऐसी मांग हो रही है। सीबीएसई के दसवीं परीक्षा के सेक्शन ‘सी’ के लिटरेचर के प्रश्न में ‘मिस्टर किसींग व्यक्ति कौन था ?’ ऐसा प्रश्न था। उसके जवाब के चार विकल्प दिए गए थे। उसमें से एक चुनना था, जिसमें अंग्रेजी का, सोशल साइंस शिक्षक, वार्डन तथा प्रिंसिपल ऐसे चार विकल्प दर्ज किए गए थे।

विद्यार्थियों को यह जानकारी थी, कि वह गणित पढ़ाता था। लेकिन गणित का ऑपशन नहीं था ही नहीं। इस कारण विकल्प को लेकर विद्यार्थी सोच-विचार में पड़ गए। बता दें कि कुछ दिन पूर्व कक्षा बारहवीं की परीक्षा में एक बड़ी गलती सामने आयी थी। बोर्ड द्वारा उनके छह अंक बाद में घोषित किए गए।  इस संदर्भ में शिक्षाधिकारी कल्पना चव्हाण से पूछने पर उन्होंने कहा कि यह सेंट्रल की परीक्षा है। इस संदर्भ में उन्हंे किसी प्रकार की जानकारी नहीं है। 

Created On :   28 Feb 2023 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story