श्रीमद भागवत कथा सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

Listeners mesmerized by listening to Shrimad Bhagwat Katha
श्रीमद भागवत कथा सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
पन्ना श्रीमद भागवत कथा सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

 डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। सलेहा नगर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर जाहरनाथ में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस कथा के कथावाचक पंडित रमाकांत शास्त्री द्वारा उपस्थित श्रोताओं को कथा का रसपान कराया जा रहा है। इस दौरान कथा व्यास रमाकांत शास्त्री द्वारा कहा गया कि हिंदू धर्म में श्रीमद्भागवत पढने व सुनने का विशेष महत्व है। पौराणिक कथाओं के अनुसार श्रृंगी ऋषि ने जब राजा परीक्षित को सात दिन में मृत्यु का श्राप दिया और कहा कि आप की मृत्यु इन्हीं सात दिवस में होगी तब शुकदेव मुनि ने मुक्ति के लिए उन्हें यह पुराण सुनाई थी। पिता ऋषि वेदव्यास से ज्ञान पाकर देवताओं को महाभारत की कथा भी मुनि शुकदेव जी ने ही सुनाई थी बहुत कम लोग ही ये जानते हैं कि मुनि शुकदेव एक शुक यानि तोता थे जो भगवान शंकर के डर से 12 वर्ष तक मां के गर्भ में रहे थे। कथा प्रतिदिन सुनाई जा रही है जिसमें सलेहा सहित क्षेत्रीय धर्म प्रेमी कथा को सुनने के लिए जाहरनाथ मंदिर प्रांगण पहुंच रहे हैं। 

Created On :   27 April 2023 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story